संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र हुए दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू

मथुरा। संस्कार पब्लिक स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने नई दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करके वापस लौटा। जहां छात्रों इन स्थलों की ऐतिहासिकता से रूबरू हुए। इससे पूर्व छात्र व शिक्षकों की बस को विद्यालय के चेयरमैन आरपी सिंघल ने बस को हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया था।
यात्रा के शुभारम्भ के समय भारत माता की जय के नारे लगाते हुये विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की। लम्बा रुट होने की वजह से बस को रास्ते मे रोकना पड़ा और सभी ने जल-पान किया। टूर को लगभग इंडिया गेट पहुँचने में करीब 4 घंण्टे का समय लगा। वहाँ छात्रों ने इंडिया गेट के इतिहास का भ्रमण किया। उसके बाद करीब एक बजे ये टूर संसद भवन पहुँचा। छात्रों ने न सिर्फ भ्रमण करके संसद की कार्यवाही के बारे में समुचित जानकारी हॉसिल की।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंघल ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए परम आवश्यक हैं। इससे विध्यार्थीयो को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लोटते समय मनोरंजन करते हुये शाम लगभग साढ़े सात बजे विद्यालय वापस आ गये। इस टूर में स्कूल के 34 विद्यार्थियों व चेयरमैन आर0 पी0 सिंघल, प्रधानाचार्या श्वेता शर्मा, मैनेजर राजेश्वरी शर्मा, शिक्षक दर्शन तिवारी, पूजा गौड़ व राजेश तिवारी ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य श्वेता शर्मा ने कहा कि इस टूर के माध्यम से विद्यार्थियों को हमारे देश की कार्य व्यवस्था कैसे सम्भाली जाती है, इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। किताबी ज्ञान से हटकर छात्रों ने व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*