स्टडी: इंसान के पेट में मौजूद बैक्टीरिया में छिपा है कोरोना वायरस का इलाज

सोल। दुनिया में कोरोना वायरस के मामले में कुछ कम हुए हैं। इस वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए भारत समेत तमाम देशों में वैक्सीनेशन चल रहा है। इस बीच एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोविड-19 महामारी का समाधान इंसान के ही पेट में है। स्टडी के मुताबिक, हमारे पेट में एक ऐसा बैक्टीरिया है। जो कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 (SARS COV-2) वायरस की रोकथाम कर सकता है।
दक्षिण कोरिया की योंसेई यूनिवर्सिटी ने ये स्टडी की है। लेटेस्ट स्टडी में पता चला कि इस खतरनाक वायरस से जंग में गट यानी पेट में पाए जाने वाला एक बैक्टीरिया मददगार हो सकता है। रिसर्चर्स ने पाया है कि यह बैक्टीरिया ऐसे कंपाउंड की उत्पत्ति करता है, जो कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 वायरस को रोक सकता है। इससे पहले हुए स्टडी से यह जाहिर हो चुका है कि मामूली या गंभीर रूप से संक्रमित होने वाले कुछ कोरोना पीड़ितों में पेट संबंधी लक्षण उभरते हैं, तो दूसरे मरीजों में सिर्फ फेफड़ों में संक्रमण होता है।

इस बारे में दक्षिण कोरिया की योंसेई यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मुहम्मद अली ने कहा, ‘हमने सोचा कि क्या पेट में पाए जाने वाला बैक्टीरिया वायरस के हमले से आंत को बचा सकता है या नहीं.’ इस परिकल्पना को परखने के लिए रिसर्चर्स ने कोरोना के खिलाफ गट बैक्टीरिया की भूमिका पर गौर किया। इसमें पता चला कि बिफिदोबैक्टीरियम नामक बैक्टीरिया में कुछ इस तरह की गतिविधि हो सकती है।

वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक के कचरे को ‘वनीला’ में बदला
रिसर्च ने बीमारियों से मुकाबला करने वाले संभावित कंपाउंड की तलाश में मशीन लर्निग तकनीक का भी इस्तेमाल किया। उनका मानना है कि इस तरह के कंपाउंड कोरोना वायरस के खिलाफ उपयोगी हो सकते हैं। अली ने बताया, ‘हमने एक मॉडल तैयार करने के लिए पहले के कोरोना वायरस संबंधी डाटा का उपयोग किया, जिसमें इस घातक वायरस के खिलाफ कई कंपाउंड का परीक्षण किया गया था।’ फिलहाल अभी इस स्टडी का पूरा डेटा आना बाकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*