मोदी सरकार की तरफ से नया साल पर मिला ऐसा गिफ्ट, हुए जमकर ट्रोल

भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की जो एक जनवरी 2020 से लागू होगा। हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है। रेलवे के मंगलवार (31 दिसंबर 2019) को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है। उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है। रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद ट्विटर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है। ट्विटर यूजर्स ‘अच्छे दिन’ को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि यही मोदी सरकार के अच्छे दिन है, आने वाले साल में उन्होंने किराया बढ़ा दिया।

कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने लिखा है, ”…और इस बीच मोदी सरकार ने रेलवे का किराया बढ़ा दिया है। जिन संसाधनों के बल पर कांग्रेस के वक्त रेलवे का किराया भी कम था और मुनाफे में भी थी। भाजपा राज में रेलवे बदहाल क्यों हो जाती है?”

पूर्व विधायक अखिलेश पी. सिंह ने लिखा, ”देश वासियों को मोदी जी का नए साल का तोहफा एक जनवरी 2020 से रेल का किराया बढ़ा।

एक यूजर ने लिखा, भक्तों कैसा लगा नया साल पर मोदी सरकार के तरफ से मिला ये बढ़ा हुआ किराया का तोहफा।

वैरीफाइड यूजर कुलदीप कादयान ने तंज करते हुए लिखा है, नए साल का तोहफा… मोदी मोदी !!

एक यूजर ने लिखा, ”केंद्र की मोदी सरकार ने साल के आखिरी दिन भी आम जनता को नहीं बख्शा है। नए साल से पहले महंगाई की मार, रेलवे ने बढ़ाया यात्री किराया। बधाई हो मेरे देशवासियों।

देखें प्रतिक्रिया 

रेलवे ने बढ़ाया किराया:  पहले से बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी।

रेलवे के आदेश के अनुसार मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और वातानकूलित श्रेणियों में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। किराया वृद्धि में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं। 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी होगी। आदेश के अनुसार आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही पहले से बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*