मांगे सुझाव: ब्रज चौरासी कोस के विकास पर जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन

ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में ब्रज चौरासी कोस की विकास को लेकर आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नगेन्द्र प्रताप के साथ विधायक व अन्य अधिकारीगण।
  • उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद ने प्रस्तुत की कार्ययोजना

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। ब्रज चौरासी कोस के विकास को लेकर ब्रजतीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में मंथन हुआ। परिषद के अधिकारियों ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण द्वारा तैयार कराई जा रही डीपीआर के संबंध में क्षेत्रीय विधायकों को अवगत कराया।

परिषद के कार्यालय में सोमवार को गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने जिले के अन्य विधायकों के समक्ष ब्रज चौरासी कोस के विकास की योजना प्रस्तुत की। सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने कहा कि जब यह योजना धरातल पर उतरेगी उस समय ब्रज का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। योजना के तहत ब्रज चौरासी कोस के परिक्र मा मार्ग का निर्माण, ब्रज की पहचान के अनुरूप सौंदर्यीकरण, पड़ाव स्थलों का निर्माण आदि शामिल है।

इस पर सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए कि ब्रज में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को कैसे आकर्षित किया जाए कि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आएं। चौधरी लक्ष्मीनारायण ने सुझाव दिया कि राधाकृष्ण की लीला स्थली के अनुरूप ब्रज का स्वरूप हो। यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। रास्ते में जगह जगह पानी, शौचालय, खानपान, सुरक्षा की सुविधा भी मिले। बैठक में महापौर मुकेश आर्यबंधु, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह, नगर आयुक्त अनुनय झा, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अभियंता आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*