सूर्यवंशम पीड़ित: हम पागल हुए तो कौन होगा जिम्मेदार, शख्स ने सेट मैक्स को लिखी चिट्ठी

sooryavansham
अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम’ कई साल से टीवी चैनल पर लगभग हर दिन दिखाई जाती है। फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को हद से ज्यादा बार देखने के बाद अब लोग बोर हो चुके हैं, इसी बीच एक शख्स ने तो टीवी चैनल को चिट्ठी तक लिख डाली है। ‘सूर्यवंशम’ के टेलीकास्ट को लेकर शख्स ने टीवी चैनल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि हम लोगों ने ‘सूर्यवंशम’ की पूरी कहानी जान ली है, हीरा ठाकुर के बारे में भी सारी जानकारी मिल गई है…अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण चैनल पर होता रहेगा।

बता दें की टीवी चैनल को लिखी गई यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चिट्ठी में शख्स ने लिखा, ‘आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार को अच्छे से जान गया है। हम लोगों को सूर्यवंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग कंठस्थ हो चुकी है’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसके आगे इस शख्स ने अपनी चिट्ठी में सवाल पूछते हुए लिखा, ‘आपका चैनल कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृपया सूचना देने का कष्ट करें…’

बता दें कि सूर्यवंशम फिल्म का निर्देशन ईवीवी सत्यनारायण ने किया था। यह 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस सौंदर्या की अहम भूमिका थी। वहीं, फिल्म में कादर खान, अनुपम खेर, जयसुधा ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म में रेखा ने अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस की आवाज को डब किया था। गौरतलब है कि सूर्यवंशम को लेकर कई मीम्स भी बनाए जा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*