Swiggy ने एक नया ऐप स्विगी डेली (Swiggy Daily) लॉन्च किया, जानिए इस नई सर्विस के बारें में!

मुंबई। फूड डिलिवरी स्टार्टअप Swiggy ने ग्राहकों तक घर पर खाना बनाने वालों, टिफिन सर्विस प्रोवाइडर्स और ऑर्गेनाइज्ड वेंडर्स द्वारा तैयार खाना पहुंचाने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. इसके लिए Swiggy ने एक नया ऐप स्विगी डेली (Swiggy Daily) लॉन्च किया है. इस बारे में स्विगी के सीईओ श्रीहर्षा मजेटी ने कहा कि घर पर खाना बनाने वालों और ऑर्गेनाइज्ड वेंडर्स के ​साथ मिलकर स्विगी डेली घर के खाने की बढ़ती डिमांड को पूरा करने की कोशिश करेगी.

Image result for swiggy food

ज्यादा महंगा नहीं होगा खाना
Swiggy ने बयान में कहा कि स्विगी डेली के जरिए यूजर्स खाने की एडवांस में भी बुकिंग करा सकेंगे. इसके अलावा डेली, वीकली या मंथली सब्सक्रिप्शन भी ले सकेंगे. यह खाना ज्यादा महंगा भी नहीं होगा.

 

अभी गुरुग्राम में मिलेगी Swiggy Daily की सर्विस
बयान के मुताबिक, स्विगी की यह सर्विस अभी गुरुग्राम में लॉन्च हुई है. आने वाले महीनों में इसे बेंगलुरू और मुंबई में शुरू किया जाएगा। स्विगी को 2014 में शुरू किया गया था. इसे वक्त यह कंज्यूमर्स को 1 लाख से ज्यादा रेस्टोरेंट से जोड़ती है। इसकी सर्विस 175 शहरों में फैली हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*