काम की बात: घर बैठे पैन कार्ड में जानकारी करें अपडेट, बेहद आसान तरीका!

नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का वक्त आ गया है, लिहाजा सबसे पहले पैन कार्ड की जरूरत होगी। बैंक या लेनदेन से जुड़े दूसरे कामों में ही पैन की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपको पैन कार्ड, नाम, पता या कोई अन्य जानकारी अपडेट करनी है तो इसके लिए बाहर किसी सेंटर का चक्कर काटना जरूरी नहीं हैं आप घर बैठे सभी जानकारी आसानी से पैन अपडेट कर सकते हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?

इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL की अधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी।

इस वेबसाइट पर सर्विस टैब पर जाकर PAN पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड सबमिट करें।

इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।

जब e-KYC के जरिए आप डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. e-sign के जरिए आप स्कैन तस्वीर को सब्मिट कर सकते हैं। सब्मिट के बाद आपको पेमेंट करना होगा, जिसे आपको ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा।

पमेंट करने के लिए आपको Pay Confirm पर क्लिक करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपरो बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर मिलेगा। इन दोनों को सेव कर लें फिर Contunue पर क्लिक करें।

इसके बाद आधार कार्ड के नीचे बॉक्स पर टिक करें और फिर Anthenticate पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगर आपकी जानकारी आधार कार्ड मिल रही है तो contunue with e-Sign और e-KYC पर क्लिक करना होगा। फिर आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद OTP डालकर सब्मिट पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। जिसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है। आपको यह मेल के जरिए भी मिल जाएगा।

इसके बाद आईडी प्रूफ सभी डॉक्यूमेंट्स आपको NSDL e-Gov के ऑफिस में भेजना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*