टेक न्यूज: जल्द बंद हो जाएगा Google chrome app, अब इसकी होगी एंट्री

नई दिल्ली। दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल इन दिनों नये-नये अपडेट और तकनीक ला रही है. अब कंपनी अपने गूगल क्रोम ऐप को बंद करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक, क्रोम ऐप की सेवा अगले साल फरवरी 2021 तक समाप्त हो जाएगी। कंपनी गूगल कीप ऐपके लिए क्रोम ऐप को बंद कर रही है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने सपोर्ट पेज के माध्यम से दी है. गौरतलब है कि क्रोम ऐप पहले से ही यूजर्स को आगाह कर रहा है कि ऐप जल्द ही ब्राउजर पर चला जाएगा. इसके साथ ही कंपनी गूगल क्रोम लॉक स्क्रीन (Google Chrome Lock Screen) के एक्सेस को भी बंद करने जा रही है।

कंपनी कर रही यूजर्स को प्रोत्साहित- इसके अलावा, कंपनी गूगल कीप (Google Keep) के ऑफलाइन एक्सेस को भी बंद कर रही है। पहले यूजर्स एक क्लिक से ही कीप ऐप का इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब यूजर्स क्रोम पर गूगल कीप वेब वर्जन को बुकमार्क कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूजर्स को एड्रेस बार के दाईं ओर स्टार्ट आइकन पर क्लिक करना होगा और फिर नाम बुकमार्क करना होगा. वहीं, गूगल अपने कीप यूजर्स को वेब वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है। बता दें कि गूगल कीप पर क्रोम 86 (Chrome 86) यूजर्स ब्राउजर पर गूगल की माइग्रेशन की इस प्रकिया को आसानी से पूरा सकते हैं।

कंपनी लाई शॉर्टकट लॉन्चर- बता दें कि कीप क्रोम डेस्कटॉप शॉर्टकट को शॉर्टकट लॉन्चर (Shortcut Launcher) में बदल दिया जाएगा। जो यूजर्स को डेस्कटॉप शॉर्टकट पर क्लिक कर गूगल कीप (Google Keep) को सीधे पेश करने की अनुमति देगा. गौरतलब है कि गूगल ने हाल ही में गूगल कीप लोगो (Logo) को भी बदला है जो कंपनी के नए गूगल वर्कस्पेस रिब्रेडिंग का एक हिस्सा है. नया लोगो एक बल्ब लोगो के समान है. इस बार हालांकि, यह लाइटबल्ब का पूर्ण वर्जन है. बता दें कि नया आइकन गूगल कीप यूजर्स को पहले से ही से दिखाई दे रहा है. इधर, नए लोगो को अभी तक मोबाइल ऐप के लिए लागू नहीं किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*