टेक्नोलॉजी: WhatsApp पर मौजूद है ये कमाल का फीचर, इस ट्रिक से किसी को भी ढूढ़…

यूजर्स की सुविधाओं के लिए WhatsApp में कई सारे फीचर्स आते रहते हैं। इस ऐप में एक ऐसा फीचर भी मौजूद है जिसकी मदद से आप किसी को भी अपनी लोकेशन भेज सकते हैं। साथ किसी को ट्रैक भी कर सकते हैं। किसी को भी सही एड्रेस समझाना आसान काम नहीं होता है। ऐसे में आप व्हाट्सऐप पर अपनी एक्जेक्ट लोकेशन भेजकर उसे अपने पास बुला सकते हैं। अब सवाल ये है कि लोकेशन सेंड कैसे करें तो इसका जवाब हम आज आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप पर लोकेशन कैसे भेज सकते हैं।

अगर आप किसी को अपनी current location भेज रहे हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं जबकि अगर आप live location भेजते हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप है और यह location आपके मूव होने के साथ साथ बदलती रहेगी. मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है जबकि current location फिक्स लोकेशन होती है।

जानें WhatsApp पर कैसे भेजें अपनी अपनी लोकेशन
1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।
2. अब Chat ऑप्शन में जाएं।
3. अब आप जिसे अपनी लोकेशन सेंड करना चाहते हैं उसका नाम सलेक्ट करें और उससे होने वाली अपनी Chat ओपन करें।
4. यहां WhatsApp Chat में नीचे की ओर आपको पेपर क्लिप जैसा अटैचमेंट का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
5. यहां अब Location ऑप्शन को सलेक्ट करें।
6. आपको यहां Send Your Current Location और Share Live Location दो options दिखेंगे, आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सलेक्ट करके भेज सकते हैं।
7. इतना करने के बाद लोकशन सलेक्ट करने के बाद Send पर क्लिक करें।

बिना इंटरनेट के भेजे लोकेशन
कई बार हम ऐसी जगह पर फंस जाते हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है। ऐसे में हम अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ अपनी लोकेशन शेयर नहीं पाते हैं। हालांकि, कई ऐसे तरीकें भी हैं जिसमें लोकेशन शेयर करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं बिना इंटरनेट के अपनी लोकेशन दूसरे व्यक्ति को कैसे शेयर कर सकते हैं।

अपनाएं ये ट्रिक
स्मार्टफोन पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी न होने पर यूजर को सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ऐप को खोलना होगा। इसके बाद यूजर को गूगल मैप्स पर अपनी लोकेशन जाननी होगी। इसके लिए वह कॉलोनी का नाम, ब्लॉक और आस पास मौजूद लैंडमार्क का सहारा ले सकते हैं. मान लीजिए जैसे यूजर दिल्ली के मुखर्जी नगर में है तो वह गली नंबर या ब्लॉक को गूगल मैप्स पर खोज सकते हैं।

इसके बाद आसपास मौजूद किसी लैंडमार्क पर पहुंच जाए, जो गूगल मैप्स पर दिखाया जा रहा हो। इसके बाद उस जगह पर कुछ देर टच करके रखे। ऐसा करने के बाद उस लोकेशन पर रेड डॉट बनकर आ जाएगा। ऐसा करने के बाद फोन स्क्रीन पर नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखेंगे. पहला डायरेक्शन, दूसरा शेयर और तीसर सेव।

SMS से लोकेशन भेजे
SMS से लोकेशन भेजेने के लिए आरसीएस सर्विस उपलब्ध है। इसके लिए आरसीएस यानी रिच कम्यूनिकेशन सर्विसेज पेश की गई है। इसके तहत आप SMS के जरिए दूसरे यूजर को मल्टीमीडिया कंटेंट शेयरिंग जैसे लोकेशन भेज सकते हैं। इससे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन भी अपनी लोकेशन भेज सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*