दस दिवसीय संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण शिविर का समापन, संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाएं

निज प्रतिनिधि
मथुरा। किशोरी रमण बालिका महाविद्यालय में संस्कृत भारती बृज प्रांत के बैनर तले आयोजित दस दिवसीय संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।  संस्कृत भारती ब्रज प्रान्त न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहा विश्व के अनेक देशों में संस्कृत भाषा को ज्ञान व विज्ञान की भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है। संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से युवक, युवतियों में जाग्रति पैदा करने की आवश्यकता है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रागिनी अग्रवाल ने शिविर की प्रशंसा की। कहा कि महाविद्यालय की 60 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सभी छात्राओं की संस्कृत भाषा में प्रस्तुतियों को देख कर गर्व की अनुभूति हो रही है। संस्कृत भारती ब्रज प्रान्त पत्राचार अभियान प्रमुख गणेश दत्त पाण्डेय ने पत्राचार द्वारा चल रहे संस्कृत प्रशिक्षण के विषय पर प्रकाश डाला।

स्कृत भारती महानगर अध्यक्ष एवं विभाग संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कहा कि संस्कृत भारती के प्रयासों से  नई पीढ़ी में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। महाविद्यालय की संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं संभाषण शिविर की संयोजिका डॉ. पल्लवी सिंह ने संस्कृत भारती के शिक्षण प्रमुख हरिश्चंद्र, महिला शिक्षण प्रमुख कोमल वर्मा तथा आरती राजपूत का आभार जताया। कार्यक्रम में  प्रचार प्रमुख पार्षद रामदास चतुर्वेदी, गंगाधर अरोड़ा, हरस्वरुप यादव. डॉ बबीता, डॉ कविता एवं डॉ पूजा आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*