बसपा, भाजपा तथा रालोद के बीच कशमकश, जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव तीन जुलाई को

महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद मथुरा में भाजपा, बसपा एवं रालोद के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए जोड़ तोड़ की सरगर्मी शुरु हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कराने के लिए 26 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन, 26 जून को अपराह्न तीन बजे से जांच, 29 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापिसी, तीन जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान फिर अपराह्न तीन बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक होगी। इस घोषणा के साथ ही जिले में फिर से राजनीतिक सरगर्मी शुरु हो गई। जिले में किसी भी दल को बहुमत का आंकड़ा प्राप्त नहीं है। गठजोड़ करके ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पाया जा सकता है। हालांकि बसपा, रालोद और भाजपा की ओर से यह दावे किए जा रहे हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद उनका कब्जा होगा। यह देखने वाली बात होगी कि तीन जुलाई को किस पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष होगा। हालांंकि दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वैसे भी राष्ट्रीय लोकदल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के लिए जिला पंचायत चुनाव एक तरह से अग्नि परीक्षा की तरह हैं। इन चुनावों के विधानसभा चुनाव 2022 का सामना करना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*