ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर हादसा प्रकरण: जांच समिति के सामने आए बड़ी संख्या में सुझाव

  • सुझावों पर गौर कर आगे बढ़ेंगे सुलखान और गौरव दयाल
  • भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कदम उठाने को सभी एकमत
  • कॉरिडोर को लेकर लोगों की अलग-अलग राय, बीस दिन बाद रिपोर्ट

कार्यालय संवाददाता
मथुरा/वृंदावन। विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात मंगला आरती दर्शन के दौरान हुए हादसे की जांच करने आई जांच समिति के सामने दो दिन में करीब चार सौ लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए या फिर अपनी संस्था के लैटर पैडों पर सुझाव दिए। इन लोगों में अधिकांश ने मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने सुझाव दिए तो कॉरिडोर बनाने का विरोध भी किया। कई लोगों ने कॉरिडोर बनाने के पक्ष में अपने सुझाव दिए। कई लोगों ने मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाने का सुझाव दिया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हादसे की जांच के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह एवं अलीग़ढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल की अगुवाई में जांच समिति बनाई थी। दोनों अधिकारियों ने जांच के क्रम में पहले ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर और  गलियों का भ्रमण किया। उसके बाद 25 एवं 26 अगस्त को लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) बुलाया। दोनों दिन बड़ी संख्या में कई संस्था, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध लोगों ने अपने सुझाव दिए। जांच समिति के अध्यक्ष सुलखान सिंह एवं मंडलायुक्त गौरव दयाल ने सुझावों के पत्रों को पैक करवा दिया है। बयानों के रजिस्टर को सुरक्षित कर लिया। अधिकारियों द्वारा लोगों द्वारा दिए सुझावों का अध्ययन किया जाएगा।

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने भी जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और सदस्य अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के सामने सुझाव रखे। अवगत कराया कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव कम करने के लिए वाराह घाट पर खुली पार्किंग की व्यवस्था होने, यमुना पार के लिए एक पुल निकालकर उसको परिक्रमा मार्ग से कनेक्ट करने, इसी रास्ते को यमुना एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने का सुझाव दिया। इस व्यवस्था से वृंदावन में काफी हद तक वाहनों पर नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर सामने की ओर कॉरिडोर बनाकर  और स्थानीय लोगों की सुगमता के लिए एक हैंगिंग ब्रिज की भी आवश्यकता पर बल दिया।

समाजसेवी आदित्य चौधरी ने सुझाव दिया कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते मास्टर प्लान बनाकर कार्य किए जाने चाहिए। श्री ग्रुप के  प्रबंध  निदेशक सुदीप अग्रवाल ने सुझाव दिया कि वीआईपी रोड के पास टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाए, जहां यात्रियों को सभी प्रकार की प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध हों। वहीं से स्टील की रेलिंग लगाकर उनको मंदिर की ओर भेजा जाए। सेंटर पर करीब 25 हजार लोगों की व्यवस्था हो और उन्हें क्रमानुसार मंदिर की ओर भेजा जाए। समूचे मंदिर परिसर को एक लेवल में समतल किया जाए, जिससे लोगों को दर्शन के दौरान चलने फिरने में आसानी हो सके। उज्जवल ब्रज संस्था के सचिव अनंत शर्मा ने सुझाव दिया कि मंदिर की व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पावर मिलनी चाहिए। मास्टर प्लान बनाकर कॉरिडोर बनना चाहिए।
भाजपा नेता संजय गोविल, धर्मरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़, संत मोहिनी शरण, अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, भागवाताचार्य मृदुलकांत शास्त्री, गोपेश गोस्वामी, पूरन कौशिक,  हरिओम शर्मा, ठाकुर गजेंद्र पाल सिंह, वृंदावन सेवा संस्थान के निदेशक विश्वनाथ गुप्ता आदि ने सुझाव दिए।

जांच समिति के अध्यक्ष कल जाएंगे बनारस
मथुरा। यूपी सरकार द्वारा बनाई जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि वह कल काशी विश्वनाथ जाएंगे। वहां वह कारीडोर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट करीब 20 दिन में शासन को उपलब्ध करा दी जाएगी। उनका मानना है कि बड़ी संख्या में लोगों ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के लिए सुझाव उपलब्ध कराए हैं। वह वास्तव में काफी जन उपयोगी है। जांच कमेटी के सदस्य अलीगढ़ मंडलायुक्त कमिश्नर गौरव दयाल का कहना था कि मंदिर में तात्कालिक व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को अधिकार होने चाहिए। यहां श्राइन बोर्ड की महती आवश्यकता है।

कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
कोसीकलां। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दिनदहाड़े चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी बाइक को चोर लेकर फरार हो गए। चोरों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामला बस स्टैंड के सामने फौजदार मार्केट स्थित पुष्पेंद्र लाइनएक्स कोचिंग सेंटर का है। जहां गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े चोर एक बाइक को लेकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक सार्थक शर्मा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी बैंक कालोनी ने थाने में मामला दर्ज़ करवाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*