11 साल के बच्चे ने पेश की बहादुरी की मिसाल, किया कुछ ऐसा

साहस और बहादुरी उम्र की मोहताज नहीं होती। यह सिद्ध कर दिया है असम के 11 साल के उत्तम ताती ने। उत्तम ने बहादुरी की मिसाल कायम करते हुए असम के सोनितपुर में नदी में डूब रही एक महिला और उसके बच्चे को बचा लिया। यह घटना सात जुलाई की है।

इस बारे में जिला मजिस्ट्रेट लख्या ज्योति दास ने कहा, ‘एक महिला अपने जोबच्चों के साथ एक छोटी नदी को पार करने की कोशिश कर रही थी, अचानक पानी बढ़ने से वह बच्चों समेत डूबने लगी थी।’

Sonitpur: Uttam Tati (pic 1),a 11-year-old boy from Missamari saved a woman & her child from drowning in the river on July 7. Lakhya Jyoti Das,District Magistrate,says,”the woman was trying to cross a small river with her 2 kids when water in the river suddenly increased.” Assam

दास ने कहा, ‘महिला और बच्चों को डूबता देख उत्तम ताती ने नदी में छलांग लगा दी और महिला और उसके एक बच्चे को बचा लिा। हमने डिप्टी कमिश्नर से बात की है कि बच्चे की बहादुरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।’ उत्तम ताती मिसामारी का रहने वाला है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*