तालिबान का जालिम जमाना लौट आया है, नाइयों की खैर नहीं, रोटी चोरी की मिलेगी खौफनाक सजा

काबुल। पिछले महीने अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने शरिया कानून को सख्ती से लागू कराना शुरू कर दिया है। तालिबान सरकार के लिए छोटे-बड़े हर अपराध या गलती की सजा बेरहम होती है। तालिबान ने नाइयों को चेतावनी दी है कि वो दाढ़ी-मूंछ न काटें; वर्ना सजा मिलेगी। तालिबान ने हेयरड्रेसर पर दाढ़ी बनाने या काटने पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि ऐसा करना इस्लामी कानून का उल्लंघन होगा। तालिबान की धार्मिक पुलिस ने सख्त लहजे में नाइयों को चेताया है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया, तो सजा मिलेगी। काबुल से लेकर हेलमंद प्रांत से लेकर देश के तमाम राज्यों के नाइयों को पोस्ट किए गए एक नोटिस में यह चेतावनी दी गई है। तालिबान क्रूरता से सजा दे रहा है। तालिबान ने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटका दिया था। वहीं, रोटी चोरी करने पर भी दो लड़कों को दर्दनाक सजा दी।

Afghanistan conflict, Shocking and emotional pictures showing the brutality of Taliban

BBC के हवाले से कहा जा रहा है कि नोटिस में साफ लिखा है कि इस संबंध में किसी को भी शिकायत करने का अधिकार नहीं है। पहले भी 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में सत्ता में रहे तालिबान के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने दाढ़ी-मूंछ कटवाने पर प्रतिबंध लगाया था। नाइयों ने डरते हुए कहा कि उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।

 

दूसरी तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इसमें लिखा गया-‘इस तरह रोटी चुराने के आरोप में तालिबान ने दो किशोरों को सजा दी। उनमें से एक ने कहा; उसका परिवार तीन दिन से भूखा है, चोरी न करे तो क्या करे?’

यह मामला पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्राांत का है। यहां तालिबानी पुलिस ने चौराहे पर 4 लोगों को सरेआम गोली मारी, फिर शवों को क्रेन के जरिए चौराहों पर टांग दिया। शव घंटों ऐसे ही टंगे रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों पर किडनैपिक का आरोप था।

Afghanistan conflict, Shocking and emotional pictures showing the brutality of Taliban

ये तस्वीर twitter पर शेयर की गई हैं। इसमें कहा जा रहा है कि तालिबान ने इस्लामिक स्टेट-खोरासन के सदस्यों को नंगराहार प्रांत में मार डाला। बता दें कि इस संगठन से भी तालिबान की ठनी हुई है।

Afghanistan conflict, Shocking and emotional pictures showing the brutality of Taliban

ये तस्वीरें भी Panjshir_Province नामक twitter पेज पर शेयर की गई हैं। इसमें लिखा गया कि अफगानिस्तान के दयाकोंडी प्रांत में तालिबान ने हजारा समुदाय के लोगों को अपना घर छोड़ने को मजबूर किया है। दुनिया कुछ लोगों के साथ अन्याय क्यों करती है?

Afghanistan conflict, Shocking and emotional pictures showing the brutality of Taliban
यह तस्वीर पंजशीर प्रांत की है, जिसे Panjshir_Province नामक twitter पेज पर शेयर किया है। इसमें लिखा गया-हम अफगानिस्तान की आजादी के लिए लड़ते हैं। बता दें कि यह पेज तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) के समर्थन में चलता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*