नौहझील में रिमझिम वर्षा में भी फरियाद लेकर पहुंचे ​फरियादी

थाना समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं
मथुरा। नौहझील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान रिमझिम वर्षा के मध्य फरियादी डीएम व एसएसपी के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इसमें जमीन संबंधी समस्याएं ज्यादा आई। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने लेखपाल प कानून गो को निर्देश दिए।
शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान घर के नजदीक ही मिल सके। इस दिन प्रत्येक थाने पर एक राजस्व विभाग व एक पुलिस का अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। शासन की इसी मंशा के तहत नौहझील थाना पर थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी शलभ माथुर की संयुक्क्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान नौहझील क्षेत्र के कई मामले जमीन सम्बन्धी विवादों के सामने आये। जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल और कानून गो को अपने—अपने क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी शिकायतों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने जमीन से सम्बंधित थाने पर दर्ज मुकद्दमों के बारे में जानकारी की। लेखपालों को जमीनी समस्या के निस्तारण को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ विवाद की स्थिति है,वहाँ राजस्व टीम पुलिस के सहयोग से समस्या का हल कराए। थाना समाधान दिवस में बाजना नगर पंचायत के अहम मुद्दों की शिकायत की गई। नगर पंचायत चेयरमैन देवीराम ने श्मशान स्थल पर अवैध कब्जे और गौशाला में आये दिन दम तोड़ रही गाय और अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा कार्यो में लापरवाही बरतने जैसे गम्भीर आरोपों की शिकायत डीएम से की। डीएम ने शिकायती पत्र लेकर तहसीलदार सुभाष चंद्र को जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नौहझील ग्राम पंचायत में फैल रही गंदगी और कूड़े के ढेर देखकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को कस्बे में फैली गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*