झमाझम बारिश से सड़कों का हाल- बेहाल, कई इलाकों में विद्युत खंभा गिरे, विद्युत आपूर्ति गुल

विशेष संवाददाता
मथुरा। जिले के अधिकांश इलाकों में  बुधवार को झमाझम बारिश होने से पारा गिर गया। मूसलाधार बारिश से शहर के इलाकों में तो पानी भर गया। ग्रामीण अंचल में जल  भराव होने की खबर आई। किसानों के लिए बारिश आफत बनकर आई। फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश और हवा के कारण खेतों में खड़ी फसल बिछ गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली के खंभे उखड़ गए। ग्राम मानागढ़ी, खाजपुर में हाईटेंशन लाइन के तीन खंभे टूट कर गिर गए। मध्य रात्रि से शुरु हुई बारिश दोपहर जारी रही। कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गई।

सुबह आसमान में छाए काले बादलों से नजारा बदल गया। अंधेरा सा हो गया। देखते ही देखते बादल झमाझम बरस पड़े। मार्निग वाक के लिए लोग बड़ी मुश्किल से घर लौटे। छात्र-छात्राएं  बारिश के दौरान बस और अन्य वाहनों से  स्कूल-कालेज पहुंचे। करीब डेढ़-दो घंटे की बारिश  के दौरान शहर की सड़क पर लवालव पानी हिलोरे मारते दिखाई दिया। नाले -नालियां उफन पड़े। राजधिराज ठाकुर द्वारकाधीश महाराज के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु भीगते हुए जयकारा लगाते हुए पहुंचे। वृंदावन में जल भराव के नजारे कई जगह दिखाई दिए। बारिश थमने के बाद जल भराव खत्म हो गया। कई कालोनियों में भर गया। कोसीकलां से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण कई घरों के सामने पानी हिलोरे मारने लगा।

ग्राम पंचायत शेरगढ़ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जंघावली में तालाब का नजारा दिखाई दे रहा है। बच्चे छतों से कूदकर पानी का आनंद लेते नजर आए। इसी तरह से कई और स्कूलों में जल भराव की स्थिति बन गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*