ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ा रही खतरा, वृंदावन में डरने लगे कोरोना के खौफ से

संवाददाता
वृंदावन  (मथुरा)। मंदिरों की नगरी में विदेशी महिलाओं की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने में लोगों में फिर से कोरोना का खौफ पैदा होने लगा है। इस्कॉन मंदिर प्रबंध तंत्र ने सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है। इस्कॉन परिसर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। उधर, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और ना किसी ने मास्क लगा रखा था। इससे संक्रमण के फैलने का खतरा और बढ़ रहा है।  यहां आए दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आने से आसपास रहने वाले चिंतित नजर आने हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि भीड़ में कोई कोरोना पॉजीटिव आ गया तो वह संपर्क में आने वाले लोगों के जरिए ही कोरोना संक्रमण फैला जाएगा।

रात मे आई रिपोर्ट में रूस और फ्रांस की चार महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कोरोना पॉजिटिव आए सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है। शहर में अब नौ सक्रिय मामले हो गए हैं। सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि  कोरोना पॉजिटिव पाए गए विदेशी लोग पिछले दो सप्ताह से पहले शीतल छाया, गिरधर आश्रम वृंदावन में टूरिस्ट वीजा पर ठहरे हुए थे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब यह जांच कर रहा है कि कहीं महिला में नया वैरिएंट तो नहीं है।  विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*