प्रदेश के विकास को किसानों का समृद्धशाली होना जरुरी

वरिष्ठ संवाददाता
मथुरा। किसी भी देश की खुशहाली उस देश के किसानों की खुशहाली पर निर्भर होती है। किसान जितना अधिक खुश रहेगा, संपन्न होगा, उतना ही देश और प्रदेश का विकास होगा। वर्तमान समय में खेती और फलों के लिए विभिन्न प्रकार के नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है। मथुरा जनपद के किसानों को भी अच्छा परीक्षण एवं उत्तम किस्म के बीजों के साथ उन्नत कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाये, जिससे वह अपनी आय को दोगुना से अधिक कर सके। यह उद्गार मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने कलेक्टेÑट सभागार में कृषि गवर्निंग बाडी, फूड सिक्योरिटी मिशन की बैठक लेते हुए व्यक्त किये। उन्होंने किसानों को डेज्गन फूड एवं अनेक फलदार खेती करने के लिए भी प्रोतसाहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि किसानों को आवश्यकतानुसार जिप्सम एवं अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित सभी यंत्रों पर शासन द्वारा दिये जा रहे अनुदान से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाये।
श्री गौड़ ने आत्मा योजना अन्तर्गत होने वाली गवर्निंग बोर्ड बैठक में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना तथा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजशन योजना वर्ष-2021-22 के प्राप्त लक्ष्यों का अनुमोदन किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद सहित विभिन्न उन्नतशील किसान बैठक में उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*