शपथ ग्रहण की खबरों को अफवाह बताने वाले तालिबान का झूठ आया सामने, लगातार फैला रहा फेक न्यूज

काबुल। पिछले कई दिनों से तालिबान की ओर से कहा जा रहा था कि वो 9/11 की बरसी यानी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के दिन अफगानिस्तान में कार्यवाहक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रखेगा। यह दिन अमेरिका को नीचा दिखाने के मकसद से रखा गया था। लेकिन अब इसे रद्द करने का ऐलान किया है। रूस की टीएसएस न्यूज़ एजेंसी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी थी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तालिबान के कल्चरल कमीशन के सदस्य इनामुल्ला समांगानी ने उद्घाटन समारोह को रद्द करने की बात कही है। हालांकि इससे तालिबान के झूठ सामने आ रहे हैं।

इनामुल्ला ने tweet करके बताया इसे अफवाह
इनामुल्ला समांगानी ने शुक्रवार को एक tweet के जरिये मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को रद्द करने की बात कही। उन्होंने यह भी लिखा कि यह सिर्फ अफवाह है कि कल (9/11) को शपथ ग्रहण समारोह होगा। समांगानी ने लिखा कि “नई अफगान सरकार का उद्घाटन समारोह कुछ दिन पहले रद्द कर दिया गया था। लोगों को और भ्रमित न करने के लिए इस्लामिक अमीरात के नेतृत्व ने कैबिनेट की घोषणा की है। इसने पहले ही अपना काम शुरू कर दिया है।

Taliban के झूठ लगातार सामने आ रहे हैं
तालिबान ने भले ही 9/11 की बरसी पर शपथग्रहण समारोह के कैंसल होने की बात कही है, लेकिन उसे सपोर्ट करने वाले twitter पेज तालिब टाइम्स(Talib Times) ने tweet करके शपथग्रहण समारोह की पुष्टि भी की थी। वहीं, एक यह भी tweet किया था कि शपथग्रहण समारोह में रूस भी शामिल होगा। जबकि रूस इसे नकार चुका है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने कहा कि रूस इसमें शामिल नहीं होगा, हालांकि अफगान वार्ता के लिए रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव इसमें शामिल होंगे।

बता दें कि Talib Times खुद को Islamic Emirate Afghanistan(IEA) यानी तालिबानी सरकार का ऑफिशियली अकाउंट बताता है। इसने एक वीडियेा भी शेयर किया है। यह हेलमंद का है। इसमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है। लिखा गया-हेलमंद में अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात सरकार के समर्थन में एक विशाल सभा। अफगान राष्ट्र ने नई इस्लामी सरकार के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*