परिवर्तन कर शादी का मामला.. पहले से शादीशुदा है पीड़िता, प्रेम प्रसंग में आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में युवतियों का धर्मपरिवर्तन कराकर शादी करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, युवतियों ने परिजन से बगावत कर घर से भागकर शादी की थी। इसके लिए एक युवती ने अपने पति को भी छोड़ दिया था। हमीरपुर पुलिस ने खतौली पहुंचकर दोनों युवतियों से पूछताछ की है। इस दौरान खुलासा हुआ कि प्रेमी से धर्म परिवर्तन कर शादी रचाने के बाद युवती के 4 साल का बेटा भी है।

बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नगर के अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी कर हिन्‍दू समुदाय की दो विवाहिताओं को बरामद किया था, जिन्हें पुलिस कोतवाली ले आई थी। युवतियों के धर्म परिवर्तन कराने वाले मुस्लिम समुदाय के दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। खतौली पुलिस ने हमीरपुर के कस्बा राठ थाने की पुलिस को दोनों विवाहिताओं के बरामद होने की जानकारी दे दी थी, जिसके बाद गुरुवार को राठ थाने की पुलिस ने खतौली थाने पहुंचकर दोनों युवतियों से पूछताछ के बाद अपने साथ हमीरपुर ले गयी।

आरोपी युवक बेचते थे हमीरपुर में कपड़ा
इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी नई आबादी का रहने वाला रहमान पठान हमीरपुर में फड़ लगाकर कपड़े बेचता था, जो राठ थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला में ठहरा था। यहां रहने वाली युवती से उसके प्रेम संबंध बन गए। युवती के परिजन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती की शादी थाना क्षेत्र के ही एक युवक से कर दी थी। इसके बाद भी युवती अपने पति का घर छोड़ कर प्रेमी रहमान पठान के साथ खतौली में रहने लगी थी। इस दौरान रहमान पठान ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया था। दोनों के 4 साल का एक बेटा भी है।

वसीम खान प्रेम प्रसंग के मामले में पहले भी जा चुका है जेल
आरोपित वसीम खान के परिजन ने घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वसीम से पूरा परिवार परेशान है। साल 2014 में भी उसने एक युवती को इसी तरह से फंसा कर विवाह किया था, जिसमें वह जेल भेल भी गया था। वसीम के परिजन ने बताया कि वह वसीम की हरकतों से परेशान हैं।

शहर काजी के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने दी तहरीर
कस्बे में दो हिन्‍दू समाज की युवतियों को बहलाफुसलाने के बाद धर्मपरिवर्तन कराने के प्रकरण में हिन्दू संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने कोतवाली का घेराव कर शहर काजी के खिलाफ तहरीर देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने कोतवाल को दो दिन का समय देते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*