जिस खिलाड़ी को सबसे कम दाम में खरीदा, उसने पहले ही मैच में मचाया तहलका!

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है, जहां पर युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर का परचम फैलाने का एक बड़ा प्लेटफार्म मिलता है। कुछ इसी तरह से पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा अपने डेब्यू मैच में ही छा गए। दरअसल, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए पंजाब किंग्स के मैच में जितेश ने 26 रनों की शानदार पारी खेली और अपने बल्ले से 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। अपनी छोटी और महत्वपूर्ण पारी के चलते जितेश चर्चा का विषय बने हुए हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है कि आखिर कौन है यह विकेटकीपर बल्लेबाज जिसने सीएसके धूल चटा दी? तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं जितेश शर्मा से…

22 अक्टूबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे जितेश शर्मा ने 27 फरवरी 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में वो छा गए थे।

इसके बाद 2015-16 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 298 रन बनाए। इस साल 2022 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और आठ मैचों में 214 रन अपने नाम किए। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें मात्र 20 लाख के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया।

जितेश किसी भी मैच में बड़ी-बड़ी हिट लगाने में माहिर है। कुछ ऐसा ही उन्होंने आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में करके दिखाया और 17 बॉलों में 152.4 के स्ट्राइक रेट से 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए।

जितेश के t20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 55 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें 142.03 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1355 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं।

इसके अलावा लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने 40 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 1266 रन है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 7 अर्धशतक लगाए। वहीं, 16 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 553 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक भी शामिल है।

अपने खेल के साथ जितेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कुल 14.6K फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है। हाल ही में शेयर की गई इस फोटो में वह किंग कोहली और रोहित शर्मा के साथ नजर आ रहे है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*