वसूली भाई बनी पुलिस टीम का भांडाफोड़

ताजनगरी में लंबे समय से वसूली के आरोपों में घिरी पुलिस टीम पर आगरा के एसएसपी बबलू कुमार बड़ी कार्रवाई करते हुये क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग (क्राइम ब्रांच) को भंग कर दिया है। आपको बता दें कि इनके बारे में गोपनीय जांच कराई गई थी। इसमें तैनात एक दरोगा और आठ सिपाहियों ने आदेश के बाद पुलिस लाइन में आमद भी करा ली है।

इनसे सरकारी गाड़ी और हथियार भी जमा करा लिए गए हैं। जिसके बाद अब नए सिरे से टीम का गठन किया जाएगा।

क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग में एसआई राजकुमार गिरी, सिपाही तहसीन, हृदेश, सचिन, रवेंद्र, आशुतोष त्रिपाठी, अमित चौहान, चालक मुकेश तैनात थे। एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक, दरोगा और सिपाही काफी समय से जमे हुए थे। ।

अब नई टीम का गठन किया जाएगा। इसमें चरित्र रजिस्टर देखकर सिपाहियों का चयन होगा।

इससे पहले जिले के चार सिपाहियों के तबादले किए जा चुके हैं। इनमें शाकिर, अमित, परमेश और आशुतोष शामिल हैं। एडीजी ने शिकायत मिलने पर गैर जनपदों में तबादले किए हैं। बताया जा रहा है कि अभी इन सिपाहियों को रिलीव नहीं किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*