बढ़ते कोरोना के कहर ने एक बार फिर डराया, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले, 794 लोगों की मौत!

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से अधिक नए मामलों के आने का लगातार जारी है। देश में एक दिन में कोरोना के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले आए। 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना के कुल 1,45,384 नए मामले आए और 794 लोगों की मौत हो गई।

नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 13,205,926 हो गए हैं. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या हो गई है। वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में वहीं देश में शुक्रवार को 11,73,219 लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है जिसमें से 34,15,055 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ।

छत्तीसगढ़ में 11,447 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,447 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,678 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं।

राज्य में शुक्रवार को 139 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2166 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 91 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 63 लोगों की तथा पिछले दिनों 28 लोगों की मौत हुई है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2174 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1598 पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 2174 नए मामले सामने आने के बाद अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,004 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर, जहानाबाद एवं नवादा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। बिहार में बृहस्पतिवार अपराह्न चार बजे से शुकवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2174 नए मामले प्रकाश में आए, जिनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 661 प्रकाश में आए हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 3970 नये मामले
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3970 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,54,287 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2898 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 24,085 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में अजमेर में 116, अलवर में 135, बारां में 72, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 70, चित्तौड़गढ़ में 117, डूंगरपुर में 340, राजधानी जयपुर में 767, जोधपुर में 498, कोटा में 439, पाली में 89, राजसमंद में 116, सिरोही में 71 व उदयपुर में 360 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 760 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 3,27,304 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में इस घातक संक्रमण से बीते 24 घंटे में उदयपुर में चार, बांसवाड़ा में तीन तथा कोटा, पाली, राजसमंद, बाड़मेर व जोधपुर में एक-एक और मरीज की मौत हो गई।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए जो पिछले चार महीने से अधिक समय में दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,504 हो गए हैं। विभाग के अनुसार महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई है जिससे मृतकों की संख्या 3,241 पर पहुंच गई।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान छह से सात लाख लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. विज ने एक बयान में कहा कि टीका उत्सव के दौरान मेडिकल कालेजों के डॉक्टरों और नर्सों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया गया है।

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,541 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,541 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,37,015 हो गए। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,697 पर पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3,09,626 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और यह संख्या कुल मामलों का 91.87 प्रतिशत है। सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक राज्य में 76.30 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक और 9.84 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,200 नए मामले, 35 और मरीजों की मौत
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,200 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई। महामारी से 35 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 11,909 पर पहुंच गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों से कहा कि उन्हें राज्य में स्थापित कुछ कोविड-19 ‘जम्बो’ उपचार केंद्रों को संभालना चाहिए।

संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश की वित्तीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 5,00,898 हो गए हैं। मुंबई में अभी 90,333 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,97,613 लोग ठीक हो चुके हैं।

उधर, निजी अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्बो उपचार केंद्रों को संभालने से मरीजों को डॉक्टरों और नर्सों के मामले में बेहतर देखभाल मिल सकेगी और इन केंद्रों को लेकर भ्रम की स्थिति दूर होगी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई।

पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया कि 301 में से 158 मौत पिछले 48 घंटे में हुई। वहीं, पुणे शहर में संक्रमण के 5714 और पिंपरी चिंचवड़ में 2,026 नए मामले सामने आए। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताहांत पर लगाया गया लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी होगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,882 नए मामले
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 4,882 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,27,220 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 23 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,136 हो गयी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*