आश्वासन समिति के निर्देश पर पहुंची अधिकारियों की टीम, मानसी गंगा में लगाया एयर पंपिग सेट ई-रेटर मिला बंद

संवाददाता
गोवर्धन (मथुरा)। आश्वासन समिति लखनऊ के निर्देश पर आगरा के डेÑनेज एवं सीवरेज परियोजना प्रबंधक, जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने गोवर्धन में ड्रेनेज एवं सीवरेज, एसटीपी प्लांट ब्रह्मकुंड मानसी गंगा का निरीक्षण किया। टीम ने मानसी गंगा में पानी शुद्ध करने के लिए लगे एयर पंपिंग ई-रेटर बंद मिलने पर नाराजगी जताई।

जांच के लिए मानसी गंगा के पानी का सैंपल लिया। अधिकारियों ने एसटीपी प्लांट, सीवरेज एवं ब्रह्म कुंड के आसपास रिहायशी इलाके से सीवरेज पानी की लीकेज की जानकारी जुटाई। लोगों की शिकायत पर सीवरेज टेस्टिंग के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मानसी गंगा के जल को शुद्ध बनाने के लिए लगाए गए एयर पंपिंग सेट ई-रेटर बंद मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चालू कराने के निर्देश दिए।
परियोजना प्रबंधक एच के कंसल ने बताया कि मानसी गंगा को 2012 में केंद्रीय झील परियोजना में शामिल किया था। मानसी गंगा के जल को स्वच्छ आचमन योग्य बनाने के लिए पानी में एयर पंपिंग सेट ई-रेटर लगाए थे। वह बंद मिले हैं। इसकी रिपोर्ट शासन द्वारा गठित समिति को दी जाएगी। टीम में ब्रज भूषण अवस्थी, बहादुर, मोहन श्याम एवं नानक शर्मा आदि शामिल थे।

मथुरा-पलवल रेलमार्ग के आझई स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग होगी। इस कारण पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। सात ट्रेनें एक से दो घंटे तक रोककर गुजारी जाएंगी। एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*