खूंखार जानवर और किसान के बीच एक घंटे चली गुत्थम गुत्थी, मारा गया…

banda

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जानवर ने आदमी पर हमला कर दिया। हमले के साथ ही उसकी गर्दन दबोच ली। आदमी ने हिम्मत दिखाते हुए जानवर पर ही पलटवार कर दिया। साथ ही लोगों के साथ मिलकर उसे डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। जानवर देखने में कुत्ते से बड़ा और लकड़बग्घे की तरह दिख रहा था। लोगों का मानना है कि अगर समय से ग्रामीण नहीं पहुंचते तो वह किसान को मार डालता।

बांदा: यूपी के बांदा में एक अज्ञात खूंखार जानवर ने अचानक रात में अपने घर की तरफ जा रहे किसान पर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिए किसान चीखने चिल्लाने लगा। जब उसे कोई बचाने नहीं आया तो, उसने साहस दिखाते हुए उस जानवर का मुकाबला किया। एक घंटे दोनों के बीच लड़ाई चलती रही, तब तक अन्य किसान पहुंच गए और हमलावर जानवर को डंडे से मार गिराया। इस जानवर को स्थानीय ग्रामीण करैच बता रहे हैं। जबकि वन विभाग ने इसे लकड़बग्घा बताया है। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाद में जानवर को देखने के लिए भीड़ लग गई।
जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला पुलिस चौकी अंतर्गत छनिहा डेरा निवासी दयाराम (35) पुत्र सजीवन निषाद गांव में कचार बस्ती से तेरहवीं के निमंत्रण में सम्मिलित होने के बाद सोमवार की रात अपने घर वापस जा रहा था। जब वह केन नदी के किनारे से गुजरा तभी नदी के पास अचानक एक भारी भरकम खतरनाक जानवर ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता तब तक जानवर ने उस पर दांत गडाने शुरू कर दिए। इस बीच इस 35 वर्षीय युवक ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन आसपास कोई ग्रामीण न होने से उसे कोई बचाने नहीं आया। आखिरी उसने साहस करते हुए इस जानवर का मुकाबला करना शुरू किया। दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक लड़ाई चलती रही। तब तक वहां अन्य ग्रामीण आ गए और उन्होंने उस जानवर को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
इस बारे में साहसी किसान दयाराम ने बताया कि वह निमंत्रण से वापस लौटते समय केन नदी के किनारे की तरफ से अपने घर की ओर आ रहा था। तभी इस जानवर ने मुझे पीछे से पकड़ लिया। मैं समझ नहीं पाया कि आखिर यह कौन सा जानवर है। मेरे चीखने चिल्लाने पर भी जब कोई नहीं आया तब मैंने इसका मुकाबला करना शुरू किया। दोनों के बीच गुत्थम गुत्थी हो गई। तब तक मैं इसे एक गड्ढे में गिराने में सफल हो गया और फिर मैंने इसकी गर्दन दबोच ली। तब तक वहां कई ग्रामीण आ गए और आखिर उसे डंडे से पीट-पीटकर मारा गया। इस बीच ग्रामीणों ने डायल 108 एंबुलेंस को बुलवाकर घायल किसान को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार किया गया। मारा गया यह जानवर कौन सा है अभी इसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस बारे में तिंदवारी रेंज वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र सिंह ने इस जानवर को लकड़बग्घा बताया और कहा कि यह बहुत ही खतरनाक जानवर होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*