हाईटेंशन करंट की चपेट में आए घायलों ने डीएम को लगाई मदद की गुहार

कहा विद्युत विभाग को शिकायत करने पर लाइनों को नहीं किया सही

मथुरा। आठ दिन पूर्व आई आंधी से हाई टेंशन विद्युत लाइन के तार फरह क्षेत्र के गांव पींगरी की विद्युत सप्लाई के तारों से टकरा जाने से फैले करंट से दर्जनों लोग झुलस गये। इस घटना में एक भी मौत भी हो गई थी। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने पीडित लोगों की कोई सुध नहीं ली और ना ही मदद पहुंचाई। जिससे क्षुब्ध होकर दर्जनों ग्रामीण सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डीएम सर्वज्ञराम मिश्र को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
फरह ब्लाक के गांव पींगरी में आठ दिन पूर्व आये आधी—तूफान में हाईटेंशन लाइन के तार 440 वोल्ट की लाइन से टकराकर भिड गये। जिससे गांव की लाइनों में करंट फैल गया। जिससे एक दर्जन लोग झुलस गये थे। जिनमें एक की मौत भी हो गई थी।दर्जन भर पीडित महिला पुरूष सोमवार को डीएम कार्यालय पर अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। ये लोग इस बात से दुखी थे किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनके गांव में आकर लोगों का हाल चाल नहीं जाना और इन झूलते हाईटेंशन लाइन के तारों को ठीक कराने की व्यवस्था नहीं की। ना ही पीडित लोगों को कोई आर्थिक सहायता विद्युत विभाग से दी गई। इन लोगों ने डीएम को एक शिकायती पत्र देकर उनके यहां हुई घटना के संबंध में कार्यवाही की मांग की।शिकायत लेकर आए ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हो कर 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन के तार जा रहे हैं और इन्हीं तारों से नीचे गांव में होने वाले विद्युत सप्लाई के तार जा रहे हैं। जब भी कोई तेज हवा चलती है तो दोनों लाइनों के तार आपस में भिड़ जाते हैं और पूरे गांव में करंट फैलने का खतरा मंडरा जाता है। ऐसा ही विगत 10 अप्रैल को हुआ जिसमें कई पशुओं को करंट लगने से मौत हो गई थी। अब 24 जून को आई तेज आंधी के चलते दोनों लाइनों के तार आपस में टकरा जाने से घरों में करंट फैल गया कई लोगों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें कई लोग झुलस गए और एक की मौत हो गई। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग से की गई लेकिन विद्युत विभाग अपनी मनमानी पर उतारू है और वहां की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर आज सभी ग्रामीण जिलाधिकारी के पास पहुंचे हैं और एक शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*