यूपी चुनाव में कई प्रत्याशी हैं अरबपति, छह उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई अरबपति उम्मीदवार जनता के सामने एक-एक वोट के लिए अपनी झोली फैलाए खड़े हैं। यूपी चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की तो भरमार है। हालांकि अभी तक 6 अरबपति प्रत्याशी भी सामने आ चुके हैं। इन सभी के पास 100 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। एडीआर की ओर से रविवार तक 1199 उम्मीदवारों की ओर से दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया। इनमें से 6 ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक घोषित की है। इसमें से 2 प्रत्याशी भाजपा से हैं तो 2 प्रत्याशी सपा से हैं। जबकि बसपा और कांग्रेस के 1-1 प्रत्याशी अरबपति हैं।

यूपी चुनाव में सबसे अधिक संपत्ति रामपुर में नवाब काजिम अली खान के पास है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 239 करोड़ रुपए बताई है। जबकि बरेली कैंट से सपा उम्मीदवार सुप्रिय एरोन के पास 157 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल का नाम है। उनके पास 148 करोड़ की संपत्ति है।

जबकि बीजेपी के नौगांवा सादात से उम्मीदवार देवेंद्र नागपाल के पास 140 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मथुरा से बसपा के उम्मीदवार एस के शर्मा ने 112 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया है। जबकि शिकंदराबाद से सपा उम्मीदवार राहुल यादव के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

एडीआर रिपोर्ट में जिन 113 सीटों के 1199 उम्मीदवारों के नामांकन का विश्लेषण किया गया है उशमें 540 (45 फीसदी) करोड़पति हैं। जबकि 303 यानी की 25 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें हैं। रिपोर्ट के अनुसार 51 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे अधिक की शिक्षा हासिल कर चुके हैं।

उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*