देश प्रेम से बड़ा कोई नशा नहीं होता, चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम में शहीदों को नमन

यूनिक समय, वृंदावन। शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन को विश्व रिकॉर्ड बनाने के अभियान में चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी पार्क में किया गया।

जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ने क्रांतिवीर राजा महेंद्रप्रताप की समाधि एवं उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज से नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। नगर निगम चौराहा पर शहीद लक्ष्मण एवं गांधी पार्क पर शहीद स्मारक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि देश सदैव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का .ऋणी रहेगा। उनके बलिदान को सदैव याद रखेगा। नगर निगम के उपसभापति राधाकृष्ण पाठक ने कहा कि अमर शहीदों को भुला देने वाले देश कभी भी उन्नति व विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा उनको याद रखना उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाना एवं समय-समय पर आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान से अवगत कराना प्रत्येक सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश प्रेम से बड़ा कोई नशा नहीं होता। इस अवसर पर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा निलांजन जनकल्याण समिति इंदौर से आए युवा कलाकारों द्वारा स्वच्छता सम्बन्धी आदतों में व्यवहार परिवर्तन करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में सभी से नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की गयी। डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास, श्रीमती कविता सक्सेना, श्रीमती विनय शर्मा, अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह, वृंदावन बाल विकास मंच के अध्यक्ष अनूप शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, योगेन्द्र चूणामणि, श्री गोपाल वशिष्ठ आदि उपस्थित थे। संचालन वृंदावन बाल विकास मंच के सचिव देवेंद्र शर्मा ने किया। राया प्रतिनिधि के अनुसार चौरा कांड अंतर्गत शहीदो की याद में चौरी चौरा महोत्सव का शुभारंभ करने पर नगर पंचायत ने शहीद स्मारक शहीद स्थल पर किया। थाने के पीछे राजा देवी सिंह की शहीद स्मारक पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राजा देवी सिंह स्मारक समाज सुधार समिति के शिवओम सिंह डांगुर, गिरिप्रसाद सोलंकी, कोमल सिंह चितोरिया, डिगम्बर सिंह, ओमप्रकाश शर्मा तथा ललित मोहन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*