अजमेर में दलित छात्र की लाश मिलने के मचा बवाल, जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात

शोक गहलोत सरकार के लिए परेशानी है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही। जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला जैसे तैसे शांत हो रहा है कि आज अजमेर में दलित छात्र की लाश मिलने के बाद से बवाल मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। छात्र जिस स्कूल में पढ़ता था उसकी छुट्टी कर शिक्षक भाग गए हैं। पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना हो तो एक साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच सके। इस घटना की जानकारी एसपी और कलेक्टर को भी दी गई है। उन्होंने कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटने के लिए लोकल पुलिस को कहा है।

दरअसल, अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र से यह मामला सामने आया हैं। मसूदा क्षेत्र में ही रहने वाला और वहीं पढ़ने वाले आर्यन नाम एक किशोर दो दिन से घर से लापता था। वह सात सितंबर को सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन न तो स्कूल पहुंचा और न ही शाम को घर ही वापस आया। शुक्रवार सुबह मसूदा क्षेत्र में ही सालों से बंद पड़ी एक खदान में उसका शव मिला। खदान में बारिश का पानी भरा हुआ था। उसका शव पानी की सतह पर आ गया था। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिवार को जानकारी दी।

परिवार के आरोप थे कि उसे स्कूल के प्रिंसिपल के सामने ही एक छात्रा के अभिभावक ने चांटे मारे थे और जान ले लेने की धमकियां दी थी। स्कूल के प्रिसिंपल ने इसमें दखल नहीं दिया था उल्टा उन्होनें भी बच्चे को धमकाया था। आज आर्यन का शव मिला तो परिवार स्कूल पहंचा। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल की छुट्टी कर दी और सभी वहां से चले गए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*