मुख्यमंत्री के सामने सीटी बजाते नजर आए ये क्रिकेटर, Video ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

रांची. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का वो नाम है, जो मैदान के अंदर या मैदान के बाहर कुछ भी करें चर्चा में आ ही जाते हैं. बेशक धोनी जुलाई 2019 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें लेकर खबरों और अटकलों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी रांची में एक कार्यक्रम में नजर आए.

दरअसल, रांची स्थित राज्य क्रिकेट संघ क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महेंद्र सिंह धोनी ने नई फैसिलिटी का उद्घाटन किया. धोनी और सोरेन ने स्टेडियम में सोलर पावर सिस्टम, फिटनेस क्लब, कैफे आदि का उद्धाटन भी किया. हालांकि इस दौरान धोनी ने क्रिकेट संबंधी टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन झारखंड के युवा खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे. इसी कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

मुख्यमंत्री के सामने सीटी बजाते नजर आए ये क्रिकेटर

भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जुलाई 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.

Posted by DPR GROUP on Thursday, January 23, 2020

काफी देर तक सीटी बजाने में जुटे रहे धोनी

 

cricket news, ms dhoni, mahendra singh dhoni, indian cricket team, ranchi, क्रिकेट न्यूज, इंडियन क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, रांची

धोनी ने विश्व क्रिकेट में भारत को गौरवान्वित किया

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘हमारी सरकार झारखंड के  युवाओं के सपने पूरे करने के लिए काम करेगी. खिलाड़ी, शिक्षा और रोजगार हमारी सरकार की प्राथमिकता है. झारखंड के खिलाड़ियों ने हमें गर्व करने का मौका दिया है. एमएस धोनी ने विश्व क्रिकेट में भारत को गौरवान्वित किया है. मौजूदा सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगी. मुझे उम्मीद है कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए काम करता रहेगा.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*