महाराष्ट्र: सुशांत केस के बीच इस बड़े नेता का दावा- गिरेगी उद्धव सरकार?

मुंबई में पिछले दिनों हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के बाद इस मामले में लगातार तफ्तीश जारी है और CBI सुशांत की ह’त्या के पुख्ता सबूत ढूंढ़ने की कवायद में लगी है। बता दें कि मुंबई पुलिस इसे पहले दिन से ही आत्मह’त्या करार कर चुकी है। शक यहीं पर गहरा हो जाता है क्यूंकि जिस पंखे से मुंबई पुलिस सुशांत के लटके होने की बात कर रही है उस पंखे से अगर सुशांत या उनकी लम्बाई जितना कोई भी व्यक्ति लटकेगा तो पैर बिस्तर पर होंगे। खैर ये तफ्तीश तो अभी बहुत से नए पहलुओं को टटोलेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है जिसने इस मामले में सभी हस्तियों और नेताओं को हिलाकर रख दिया है। जी हाँ ये खबर महाराष्ट्र सरकार को लेकर है कि इस मामले में क्या महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के नेतृत्व वाली महा अघाड़ी सरकार गिर जाएगी? आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से

एकनाथ खड़से (eknath khadse claim on uddhav government) ने कहा है कि महाराष्ट्र (maharashtra politics) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार नहीं गिरेगी। यहीं नहीं उन्होंने पार्टी नेताओं को यह तक कह दिया कि वे महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने की झूठी आशा छोड़ दें। एकनाथ खड़से (eknath khadse claim) भाजपा के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने ये बात ऐसे समय की है जब भाजपा पर कांग्रेस नेता सुशांत केस को लेकर महाराष्ट्र की महागठबंधन सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने ये बातेें बुधवार को अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कही है। बता दें कि महाराष्ट्र (maharashtra politics) के वरिष्ठ भाजपा नेता समय-समय पर अपने अनुभवों के आधार पर अपनी ही पार्टी को पाठ पढ़ाने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता अब इस झूठी आशा में न रहे कि सुशांत के मामले को बढ़ाकर भाजपा महाविकास अघाड़ी सरकार गिराने में कामियाब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ साल में सरकार में कोई बड़ी उथल पुथल होगी ऐसा नजर नहीं आ रहा है।

नाम लिए बगैर फडणवीस पर हमला

एकनाथ खड़से ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्र देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बगैर कहा कि जिन नेताओं का पार्टी में 10-15 साल पहले उदय हुआ वे हमें ज्ञान देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि- राज्य में राज्यात मी पुन्हा येणार यानी राज्य में मैं फिर आऊंगा, मैं फिर आऊंगा जनता को पसंद आया कि नहीं इसकी मैं पड़ताल करूंगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*