इस कंपनी ने बंद किया का 49 रूपये का रिचार्ज, अब कम से कम इतने रूपये से होगी शुरूआत

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने प्रति उपभोक्ता आमदनी में बढ़ोतरी के लिए अपने प्रीपेड प्‍लांस में बदलाव किया है। इसके तहत शुरुआती प्‍लान की कीमत में करीब 60 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल ने बताया कि इस बढ़ोतरी के साथ ही उसने अपने 49 रुपये के शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज को बंद कर दिया है. अब एयरटेल के प्रीपेड पैक 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज  से शुरू होंगे और ग्राहकों को दोगुना डाटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट मिलेंगे।

64 के टॉकटाइम के साथ मिलेगा 200 MB डाटा

एयरटेल ने कहा कि यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के मुता‍बिक है यानी अब यूजर्स को बिना नेटवर्क गायब हुए बातचीत का अनुभव मिलेगा। शुरुआती रिचार्ज पर एयरटेल ग्राहक अब अपने खाते की शेष राशि की चिंता किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं। ये बदलाव 29 जुलाई 2021 से प्रभावी हो जाएगा. एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 64 रुपये टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। कंपनी का यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी टेलिकॉम कंपनियां प्रति उपयोगकर्ता औसत आय (ARPU) बढ़ाने पर जोर दे रही हैं।

एयरटेल के शेयर में आया 5 फीसदी का उछाल

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर एयरटेल का शेयर आज दोपहर 5 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 569 रुपये पर पहुंच गया। एयरटेल भारत समेत दक्षिण एशिया व अफ्रीका के 18 देशों में 47.1 करोड़ उपभोक्‍ताओं को कम्‍युनिकेशंस सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराती है। इसका मुख्‍यालय भारत में है। भारती एयरटेल ने मई 2021 में कम आयवर्ग वाले अपने 5.5 करोड़ उपभोक्‍ताओं को 49 रुपये का रिचार्ज पैक मुफ्त उपलब्‍ध कराया था ताकि वे कोरोना संकट के बीच अपने परिवारों से जुड़े रहें। इस रिचार्ज प्‍लान में उपभोक्‍ताओं को 100 एमबी डाटा के साथ 38 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता था। इसकी वैधता 28 दिन थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*