इस ई—बाइक ने भी तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, कंपनी का दावा एक महीने में एक हुई एक लाख बुकिंग

नई दिल्ली। देश में लगातार इलेक्ट्रिक बाइक का चलन बढ़ा है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओपनिंग बुकिंग शानदार रही थी। ओला के मुताबिक, पहले 24 घंटों में उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिकॉर्ड बुकिंग 1,00,000 हुई थी। वहीं ईवी की लिस्ट में एक और गाड़ी तेजी से अपनी जगह बना रही है। eBikeGo Rugged बाइक को दो महीने पहले बाजार में उतारा गया था। इस ई-बाइक कंपनी का दावा है कि उसे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

कंपनी ने सबसे मजबूत चेचिस का किया दावा
कंपनी का दावा है कि उसने बुकिंग के जरिए अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि ये गाड़ी सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक में शुमार की जाएगी। ई-बाइक की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है, इसमें 12 स्मार्ट सेंसर भी लगाए गए हैं। कंपनी ने आगामी माहों में 50,000 बुकिंग का टारगेट रखा है। रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है।

दो वैरिएंट में की गई है लॉन्च
रग्ड बाइक को भारत में ही बनाया गया है। इस बाइक में 3kW की मोटर दी गई है। इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा है। ई-बाइक की बैटरी को लगभग 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक के दो वैरिएंट G1 और G1+ लॉन्च किए हैं।

भारतीय बाजारों में रग्ड बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 85,000 रुपए है, इसका टॉप वेरिएंट 1.05 लाख रुपए है। इलेक्ट्रिक बाइक पर अलग अलग राज्य सरकार की सब्सिडी का ऐलान किया है। इस सब्सिडी के तहत इस बाइक की कीमत कम हो सकती है। बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ा है। वहीं नई-नई कंपनियां व्हीकल मार्केट में अपने वाहन उतार रही हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*