यह है दुनिया की अब तक की सबसे महंगी कार बेची गई

आप यह जानकर शायद चौंक जाएं कि दुनिया की सबसे महंगी कार की कीमत 143 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11 अरब 8 करोड़ रुपए है। इससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि यह कार किसी कंपनी की हाल ही में तमाम फीचर्स से लैस हाल ही में लॉन्च हुई कोई 2022 मॉडल नहीं है बल्कि, यह 1955 मॉडल की एक मर्सिडीज बेंज है।

1955 Mercedes benz car nabbed $143 million at auction making most expensive car ever sold apa

मर्सिडीज ने इस खास मॉडल की सिर्फ दो कार बनाई थी, जिसमें एक यह है, जिसकी हाल ही में नीलामी हुई और यह दुनिया की अब तक की सबसे महंगी कार बेची गई और इसकी दूसरी कार कंपनी के म्यूजियम में रखी है। यह कार मॉडल है 1955 मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर उहलेनहॉट कूप । इस मॉडल का यह नाम इसे बनाने वाले इंजीनियर रुडोल्फ उहलेनहॉट के नाम पर रखा गया था।

1955 मॉडल की यह मर्सिडीज बेंज कार अब तक बेची गई दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है। इससे पहले 2018 में 1962 मॉडल फेरारी 250 जीटीओ को नीलामी में बेचा गया था। तब इसकी कीमत 48 मिलियन डॉलर यानी 3 अरब 72 करोड़ रुपए में बेची गई थी। नीलामी कंपनी से जुड़े अधिकारी आरएम सोथबी के अनुसार, बीते गुरुवार को 1955 मॉडल मर्सिडीज बेंज कार पहले 2018 में बेची गई फेरारी कार से लगभग तीन गुना अधिक दाम पर बेची गई, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

इस क्लासिक कार कंपनी की ओर से बताया गया कि यह नीलामी बीते 5 मई को जर्मनी स्थित स्टटगार्ट संग्रहालय में की गई। यह खास कार मर्सिडीज बेंज रेसिंग डिपार्टमेंट की ओर से बनाए गए दो प्रोटोटाइप कार में से एक है। इसे चीफ इंजीनियर रुडोल्फ उहलेनहॉट ने बनाया था। उन्हीं के नाम पर इस मॉडल का नामांकरण हुआ था। नीलामी कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि जिसने इस कार को खरीदा उसने यह सहमति व्यक्त की है कि 300 एसएलआर उहलेनहॉट कूप को खास अवसरों पर सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए मुहैया कराएगा।

इस मॉडल की दूसरी और अंतिम कार कंपनी के मर्सिडीज बेंज संग्रहालय में रखी है और उसे भी सार्वजनिक अवसरों पर यह क्लासिक कंपनी प्रदर्शित करती रहेगी। आरएम सोथबी ने कहा कि नीलामी से प्राप्त आय का उपयोग दुनियाभर में मर्सिडीज-बेंज फंड स्थापित करने के लिए किया जाएगा। यह पर्यावरण विज्ञान और डी-कार्बोनाइजेशन अनुसंधान को निधि के तौर पर दिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*