बच्चों में फैल रही लिवर की इस रहस्यमयी बीमारी ने बढ़ाई चिंता, 10 क्षणों पर रखें नजर

कोरोना वायरस की महामारी का खतरा अभी टला नहीं कि बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दे दी है। बच्चों में हेपेटाइटिस के मामले अचानक से बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर पैरंेट्स को चेतावनी दी जा रही है। पूरी दुनिया में एक्सपर्ट इस बीमारी के कारणों को पता लगाने में जुटे हैं। बच्चों में हेपेटाइटिस के अब तक कुल 169 मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्रिटेन से हैे। विष्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। एक्सपर्ट बता रहे हैं। कि ज्यादातर बच्चों में डायरिया और जी मिचलाने जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। इसके अलावा, त्वचा में पीलापन यानी पीलिया जैसे लक्षण सामने आए हैं। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि बीमारी के पैटर्न से पता चलता है कि एडिनोवायरस इंफेक्शन इन मामलों के बढ़ने की असल वजह है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल की शुरूआत में जिन बच्चों में हेपेटाइटिस की जांच की गई थी, उनमें लगभग 75 फसीद में इसकी पुष्टि हुई है।
1-5 साल के बच्चों में खतरा ज्यादा
गौर करने वाली बात ये भी है कि इनमें से करीब 16 फीसदी बच्चे कोविड-19 का शिकार थे। इसलिए कम्यूनिटी में इंफेक्शन का हाई लेवल भी इसकी एक वजह हो सकता है। लैब डेटा के अनुसार, ये वायरस 1 से 5 साल की उम्र के बच्चों में ज्यादा फैल रहा है। क्लीनिकल एंड इमर्जिंग इंफेक्शन्स की डायरेक्टर डॉ. मीरा चंद कहती हैं, हेपेटाइटिस के लक्षणों को लेकर पैरंेट्स को अलर्ट रहना चाहिए। बीमारी के लक्ष्ण दिखने पर तुरंत हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स से संपर्क करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*