CM उद्धव ठाकरे के इस बयान से दहल गया पूरा मुंबई शहर, लोगों के बीच दौड़ी अफरा-तफरी …

कोरोना वायरस के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपूर पूरी तरह से आज रात 12 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. जन-जीवन की जरूरी आवश्यक सेवाए जैसे बैंक, मेडिकल, अनाज, दूध केंद्र आदि छोड़कर सभी दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि जरूरत पड़ी तो मुंबई को कमप्लीट शटडाउन किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि विदेश यात्रा से लौटे 40 लोग संक्रमित पाए गए. कम्युनिटी स्प्रेड हुआ तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है, इसलिए सरकार कदम उठाएगी.

दुनियाभर के लिए सिरदर्द बने कोरोना वायरस ने अब तक अलग-अलग देशों में हजारों जानें ले ली हैं. भारत में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है जबकि शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 195 पहुंच चुका है. वहीं कोरोना से संक्रमितों के वैश्विक आंकड़े की बात करें तो ये 230920 पहुंच चुका है. पूरी दुनिया मे लोगों के बीच दौड़ी अफरा-तफरी मची हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*