डॉक्टर के घर डकैती डालने वाले पकड़े गए, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली क्षेत्र स्थित द्वारिकापुरी में एक डॉक्टर के घर में कल डकैती डालने वाले गिरोह को पुलिस ने 24 घंटे अंदर खुलासा कर पांच डकैतों को माल, टाटा टियोगो कार और हथियारों समेत पकड़ लिया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मीडिया को बताया कि 10 जून को दोपहर को डा. हरि सिंह सोलंकी के घर में घुसकर अवैध पिस्टल तानकर डाक्टर के परिजनों से नगदी, जेवर, मोबाइल फोन छीनकर डकैती की वारदात अंजाम दिया।

उन्होेंने डकैती की घटना के संदर्भ में डाक्टर द्वारा सूचना उपलब्ध कराने पर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम प्रभारी की अगुवाई में टीमों का गठन किया। टीमों ने डकैती में शामिल राजीव (29) पुत्र सत्यवीर सिह निवासी ग्राम बालौर थाना सिटी बहादुरगढ जनपद झज्जर हरियाणा हाल निवासी सैक्टर 09-मकान नं0 2726 बहादुरगढ जनपद झज्जर हरियाणा, अनिल शर्मा (23) पुत्र प्रेमनारायण शर्मा निवासी कंडोली कला थाना उदयपुर जिला रायसैन (मध्यप्रदेश), विष्णु शर्मा उर्फ भोलू (28) पुत्र मुकेश पंडित निवासी राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्द नगर, श्याम सुन्दर शर्मा (32) पुत्र मुकेश पंडित निवासी राधेश्याम कालोनी थाना गोविन्द नगर मथुरा तथा हरीशर्मा(35) पुत्र केशवदेव शर्मा निवासी छरौरा थाना वृन्दावन को आज तड़के लक्ष्मीनगर फ्लाई ओवर (चौकी कृष्णानगर) थाना कोतवाली जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। लूटी सम्पत्ति व लूट में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी की गई ।

पुलिस ने डकैतों के पास 15000/- रुपए नगद, एक हार व दो कंगन पीली धातु, एक आधार कार्ड डाक्टर की पत्नी श्रीमती आशा सोलंकी, एक एचटीसी मोबाइल, फास्टट्रेक बैग, एक पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, घटना में प्रयुक्त कार नम्बर टाटा टियागों तथा-घटना करने के लिए कार में प्रयुक्त दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिह तथा एसओजी प्रभारी धीरज गौतम आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*