तीन चोरियों का पर्दाफाश, माल तथा नकदी भी बरामद, पुलिस ने डकैती की योजना बनाते दबोेचे नौ बदमाश

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। नौहझील पुलिस को  बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती की योजना बनाते हुए नौ बदमाशों को धर दबोचा गया। पकड़े गए बदमाशों ने कई वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर चुराए गए 138 गैस सिलेंडर, 12 बोरी सरसों,  32300/- रुपये की नकदी, घटना में प्रयुक्त दो आयसर कैंटर गाड़ी , दो तमंचे, चार जिन्दा कारतूस, पांच छुरा, एक घन, एक सब्बल, एक छैनी, एक प्लास, दो लोहे की राड, एक जैक, एक फावडा का बैंटा बरामद किया गया है।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पुलिस को मिली सफलता के बारे में पत्रकारों को बताया। कहा कि बाजना निवासी पंकज कुमार के गोदाम का शटर तोड़कर 15 मई को 60 बोरी सरसों चोरी हो गई थी। इसका मुकदमा लिखाया गया था। 29 मई को मनोज अग्रवाल ने मकान मेंं परिवार के लोगों को बंदी बनाकर नकदी और जेवरात लूटपाट की गई थी। 14/15 जुलाई की रात्रि में  गैस के एक गोदाम से करीब 168 सिलेण्डर चोरी हो गई थी। इस मामले में कुलदीप ने मुकदमा लिखाया था। वारदातों को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते नौ बदमाशों को बरौठ प्याऊ के पास मन्दिर के पीछे से दबोच लिया।

इनमेंं सोनू उर्फ अहमद आलम पुत्र पुतन निवासी गांव अकरोली, थाना बनियाठेर सम्भल,  मंकेश्वर राय पुत्र रामा राय निवासी चैनपुर थाना हथुआ जनपद गोपालगंज बिहार, रामजीलाल पुत्र गोपाल, शंकर पुत्र गोपाल निवासी एलआईसी आफिस के सामने कलेक्ट्री बाई पास थाना सदर जनपद दौसा,   राजू पुत्र गिसया निवासी महारजपुर थाना सैतल जनपद दौसा, शंकर पुत्र गोपाल निवासी शान्ति नगर थाना महावीर  जिला करौली,  प्रभु पुत्र गणेश निवासी कुगस थाना आमेर  जनपद जयपुर, . मानया पुत्र रामकरन निवासी कन्डैरा थाना सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर तथा  रामकरण पुत्र रामदेव निवासी बादीपुर थाना बादीकुई जिला भरतपुर राजस्थान बताए गए। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम, थाना हाइवे प्रभारी अनुज राणा, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, हसनपुर पुलिस चौकी प्रभारी योगेश नागर एवं यमुना पुल पुलिस चौकी प्रभारी  मनमोहन शर्मा आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*