कोरोना के साये में मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, बरसाना में गोली चलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप

मथुरा ब्यूरो
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना काल के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुुनाव में खूब बरसे। पुलिस की कड़े नाकेबंदी के बाद भी छिटुपुट घटनाएं भी हो गई। बरसाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राकौली के गांव नहारा में मतदान के दौरान गोलियां चल गईं। कोसीकलां थाना के अंतर्गत गांव फूल गढ़ी में बनाए पोलिंग बूथ के पास ईंट-पत्थर बरसे।

राया थाना क्षेत्र के गांव गोंगा में बैलेट पेपर फाड़ने पर वबाल हो गया। गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव अडींग में फर्जी मतदान करती महिला को हिरासत में लिया गया। डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर जिले भर के कई इलाकों में भ्रमण करते नजर आए। देर सायं तक जिले में प्रतिशत हो गया।

बरसाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राकौली के गांव नहारा में सियाराम और मलखान पक्ष में मतदान को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर गोलियां चलाने लगे। छर्रे लगने से दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ गोवर्धन सर्किल के एसडीएम राहुल यादव मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीषचंद ने बताया कि सियाराम पक्ष के तेजवीर, जगदेव, भूरी और सचिन तथा मंजू गोली लगने से घायल हो गए।

लाठी और फरसा लगने से सियाराम पक्ष के ही धनेश, प्रह्लाद, शेर सिंह, अनिल, कान्हा, भूदेव और सियाराम घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। बवाल के बाद यहां मतदान रुक गया है। मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई। पुलिस अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करेगी।
कोसीकलां थाना अंतर्गत फूलगढ़ी में पोलिंग बूथ पर लोगों से वोट डालने के लिए मना करने पर गुस्साए लोगों ने ईंट- पत्थर बरसाने शुरु कर दिया। डंडे भी चलाए बताया जाता है कि गांव सुजावली गांव के व्यक्ति वोट डालने के लिए फूल गढ़ी पोलिंग बूथ पर आए थे। ग्रामीण अंचल के कई इलाकों से फर्जी वोटिंग की खबर मिली है।

यह बताया गया कि बिना आईडी प्रूफ चेक कर वोट डलवाई गई है। ग्राम पंचायत बरहाना के मजरा मीनानगर में भी कहासुनी के बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उधर गांव दोपहर बाद गांव फालैन में दो पक्षों के समर्थकों के बीच लाठी डंडे चले । कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है। गांव कोटवन में भी विवाद हो गया।

राया थाना क्षेत्र गांव गोंगा में बैलेट पेपर फाड़ने की सूचना पर हंगामा हो गया। सूचना पर एसडीएम अजय कुमार सिंह, डीएसपी राममोहन शर्मा और थाना प्रभारी उत्तम चंद पटेल फोर्स के साथ पहुंच गए।

मतदान केंद्र पर प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रधान प्रत्याशी के समर्थक पर बैलेट पेपर फाड़ने का आरोप लगाया।
इसी बात तकरार हो गई। अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देकर आरोपियों को छोड़ दिया । गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडीग स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में मतदान केंद्र में फर्जी मतदान करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। यहां पर प्रत्याशी एक दूसरे पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा रहे थे। थाना शेरगढ़ अंतर्गत ग्राम विशम्बरा में फर्जी वोट डालने के आरोप में दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*