आज है मकर संक्रांति, जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन

आज है मकर संक्रांति, जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन

देश भर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति को सूर्य के संक्रमण का त्योहार माना जाता है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्त्व है. एक जगह से दूसरी जगह जाने अथवा एक-दूसरे का मिलना ही संक्रांति होती है. सूर्यदेव जब धनु राशि से मकर पर पहुंचते हैं तो मकर संक्रांति मनाई जाती है.

आइए जानते हैं कि आज सूर्य देव की कृपा किस राशि पर रहेगी.

मेष– मेष राशि वालों के लिये इस दिन अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज भी लेना पड़ सकता है. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. यह दिन आपके लिये तनाव पूर्ण रहेगा.

वृषभ– वृषभ राशि वाले अगर इस दिन कोई यात्रा करेंगे तो वह लाभदायक साबित होगी. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. इसके साथ ही डूबी हुई रकम की प्राप्ति के योग भी हैं.

मिथुन– मिथुन राशि वालों के लिये यह दिन शुभ रहेगा. कार्यस्थल पर सुधार या परिवर्तन हो सकता है. व्यापार में नई योजना बनेगी. मित्रों व रिश्तेदारों का भी किसी कार्य में आप सहयोग कर पाएंगे.

कर्क– कर्क राशि वालों का भक्ति में मन लगेगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. जो भी कानूनी अड़चन आपकी जिंदगी में चल रहीं थीं वह दूर हो जायेंगी और स्थितियां अनुकूल बनेंगी. इसके साथ ही कारोबार में वृद्धि भी हो सकती है.

सिंह– सिंह राशि वालों के लिये यह दिन शुभ संकेत नहीं दे रहा है. हो सकता है कि आपके चोट लग सकती है अथवा शारीरिक हानि होने की भी आशंका है. स्वास्थ्य भई कमजोर रहेगा. किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आयें.

कन्‍या– कन्या राशि वालों के लिये यह दिन शुभ संकेत दे रहा है. राजकीय सहयोग समय पर प्राप्त होगा. इसके साथ ही लाभ के अवसर बढ़ेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार पर व्यय होगा.

तुला– तुला राशि वालों के लिये यह दिन शुभ संकेत दे रहा है. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. रोजगार प्राप्ति के प्रयास में आप सफल रहेंगे. किसी बड़े सौदे से बड़ा लाभ भी हो सकता है. नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा.

वृश्चिक– वृश्चिक राशि वालों के लिये योग दिन शुभ रहेगा. शैक्षणिक व शोध कार्यों में सफलता मिलेगी. वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग व मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.

धनु– धनु राशि वालों के लिये यह दिन ज्यादा अच्छा साबित नहीं होगा. हो सकता है कि किसी कार्य में मेहनत अधिक तथा लाभ कम हो. वाणी पर नियंत्रण रखें किसी से कुछ उल्टा न बोलें. फिजूल की बातों पर ध्यान न दें. किसी से बिना वजह विवाद भी हो सकता है.

मकर– मकर राशि के लिये यह शुभ रहेगा. इस दिन आपके रुके हुये कार्य भी पूर्ण हो सकते हैं. आपको मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. कार्य की प्रशंसा होगी. मित्रों तथा संबंधियों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा.

कुंभ– कुंभ राशि वालों के लिये लिये भी यह दिन शुभ रहेगा. आपके घर में अतिथियों का आगमन भी हो सकता है. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापारियों को लाभ होगा. घर में प्रसन्नता बनी रहेगी.

मीन– मीन राशि वालों के लिये यह दिन शुभ रहेगा. भेंट व उपहार प्राप्त हो सकते हैं. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से आपको लाभ होगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*