टोक्यो ओलंपिक जागरुकता रिले का मथुरा में स्वागत, भारत के खिलाड़ी देशवासियों को नहीं करेंगे निराश

खेल संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए 26 जुलाई को बरेली से प्रारंभ होकर टोक्यो ओलंपिक जागरुकता रिले का समापन लखनऊ में चार अगस्त को होगा। 51 जिलों की 3625 किलो मीटर की दूरी तय करने के लिए निकली रैली मथुरा पहुंची। स्व. मोहन पहलवान स्पोट्र्स स्टेडियम में आगवनी की गई।

खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल के यहां पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ फूल माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। राधा कृष्ण की स्मृति चिह्न भेंट किए। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वाष्र्णेय ने जिला कुश्ती एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन की तरफ से रैली में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत किया।
कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल प्राप्त कर अच्छी शुरूआत हो गई है। कहा कि 127 भारतीय दल के विभिन्न खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वह 135 करोड़ भारतवासियों को निराश नहीं करेंगे।

इस मौके पर खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा, राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी रतन सिंह के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया,ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी महेंद्र सिंह राजपूत, जिला कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव जनार्दन सिंह पहलवान, कबड्डी एसोसिएशन की सचिव सीमा शर्मा, फेंसिंग एसोसिएशन के सचिव पवन शर्मा, एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव जय सिंह बघेल, कुश्ती कोच बृजमोहन, भावना राजपूत, काव्या चौधरी, पायल चौधरी एवं अनमोल वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*