गौ तस्करी के लिए कुख्यात TMC लीडर अनुब्रत मंडल ने CBI को लिया हल्के में, घर पर छापा मारकर किया अरेस्ट

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय(ED) की शिक्षक भर्ती घोटाले में चल रही कार्रवाइयों के बीच CBI ने गौ तस्करी के लिए बदनाम TMC लीडर अनुब्रत मंडल(Anubrata Mondal) के यहां छापा मारा है। उन्हें अरेस्ट किया गया है। मंडल को 10 बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन नहीं पहुंचे। CBI की टीम तीन दिनों से कोलकाता में डेरा डाले बैठी थी। अनुब्रत मंडल के बोलपुर स्थित घर पर छापे की खबर सुनकर भीड़ जमा हो गई। सीबीआई अधिकारी 10-12 वाहनों का काफिला लेकर पहुंचे। टीम ने अनुब्रत का घर घेर लिया। सीबीआई अधिकारी घर में घुसे और दरवाजा बंद कर लिया। गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने अनुब्रत को 10 बार समन भेजा था।

सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर रैंक के सीनियर आफिसर्स मामले की निगरानी के लिए मंगलवार से कलकत्ता में डेरा डाले हुए हैं। मंडल ने खराब हेल्थ का हवाला देकर CBI के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी। वीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष ने अपने पत्र के साथ डॉक्टर की दो पर्चियां संलग्न की थीं। इसके आधार पर सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा था। हालांकि एसएसकेएम अस्पताल के अधिकारियों यह स्पष्ट कह चुके थे कि मंडल को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।

सीबीआई और ईडी ने बीरभूम में 3 अगस्त को भी छापा मारा था। टीम को 6 हिस्सों में बांट दिया गया था। टीम ने नानूर के बसापारा के सतरा गांव में जिला परिषद के कार्य निदेशक और तृणमूल नेता करीम खान के घर की तलाशी ली थी। नानूर में ही करीम के करीबी जियारुल हक उर्फ ​​मुक्तर के अतखुला घर की भी तलाशी ली थी। पाइकपारा में सुभाष पल्ली, सरखा पल्ली और पत्थर व्यापारी तुलु मंडल के 3 घरों पर भी सीबीआई ने छापा मारा था। क्लिक करके पढ़ें

सीबीआई ने बुधवार(10 अगस्त) को नई दिल्ली में अपने मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेजी थी। इसमें बताया गया कि तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल कथित पशु तस्करी के सिलसिले में 10वीं बार जांच के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने और समय कैसे मांगा था। मंडल के वकीलों ने CBI को सूचित किया था कि पूछताछ के लिए पेश होने से पहले उन्हें 15 दिन का समय चाहिए। एजेंसी ने उन्हें मंगलवार को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुधवार सुबह 11 बजे तक पेश होने के लिए तलब किया था।

CBI raids house of TMC leader Anubrata Mondal notorious for cow smuggling kpa

मंडल के करीबी सूत्रों के अनुसार, वह सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बना रहे थे। हालांकि CBI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा था- “हम उसके (मंडल) के आसपास के सभी घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं और जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा कि क्या हम आगे इंतजार करेंगे या कानून के तहत कदम उठाएंगे।” CBI के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों की एक टीम पिछले सप्ताह से बीरभूम के कुछ हिस्सों में छापेमारी और तृणमूल नेता के अंगरक्षक सहगल हुसैन से मिली जानकारी के आधार पर मंडल से पूछताछ करना चाहती है। हुसैन का नाम इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जोड़ा गया है।

अणुव्रत मंडल को केष्टो मंडल के नाम से भी जाना जाता है। वह बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख हैं। मंडल डब्ल्यूबीएसआरडीए के चेयरमैन भी हैं। वे कई विवादों में घिरे रहे हैं। 1960 के दशक में जन्मे अणुव्रत मंडल बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में एक हैं। जुलाई, 2013 में जब बंगाल में पंचायत चुनाव हुए थे, तब अणुव्रत मंडल ने तृणमूल कार्यकर्ताओं से खुलेआम कहा था कि वो पुलिस पर बम फेंकें और निर्दलीय उम्मीदवारों के घरों को जला दें।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*