फोन पे अब वसूलेगा ट्रांजैक्शन चार्ज, रिचार्ज कराने पर देना होगा इतना शुल्क

बिजनेस डेस्क। आम आदमी पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है, वहीं अब फोनपे यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।अब इस ऐप से पेमेंट करना महंगा हो गया है। फोनपे यूजर्स को अब इस ऐप के जरिए सिम रिचार्ज करने पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। फोनपे ने) ट्रांजैक्शन पर यह नियम लागू किया है। यदि 50 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने के लिए आप फोनपे का उपयोग करते हैं तो कंपनी अब आपसे इतना शुल्क वसूलेगी…

इसके साथ ही अब फोनपे UPI आधारित ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेने वाला पहला डिजिटल पेमेंट ऐप बन गया है। कंपनी के बयान के मुताबिक अब यूजर्स से 50 रुपए से अधिक का रिचार्ज करने पर ट्रांजैक्शन शुल्क वसूला जाएगा। 100 रुपए के रिचार्ज पर 1 रुपए और 100 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराने पर हर बार कस्टमर से 2 रुपए वसूले जाएंगे।

UPI ट्रांजैक्शन पर लागू होगा यह नियम
फोनपे वॉलमार्ट ग्रुप की डिजिटल पेमेंट कंपनी है। फोनपे ने ट्रांजैक्शन पर यह नियम लागू किया है। इसके साथ ही अब फोनपे UPI आधारित ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेने वाला पहला डिजिटल पेमेंट ऐप बन गया है।

फोनपे ( phone pe) कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये शुल्क वसूलने वाले हम कोई पहली कंपनी नहीं हैं। ज्यादातर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स इस तरह का चार्ज वसूल रहे हैं। अब यह ट्रेंड में आ गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से किया जाता है तो इसके लिए हम प्रोसेसिंग फीस लेते है, दूसरे ऐप भी कन्वीनिएंस फीस के रूप में शुल्क वसूलते हैं।

PhonePe ने कहा, “रिचार्ज पर, हम एक बहुत छोटे पैमाने पर प्रायोगिक तौर पर इसे चला रहे हैं। 50 रुपए से कम के रीचार्ज पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। 50 रुपए और 100 रुपए के बीच के रीचार्ज पर 1 रुपए और 100 रुपए से ऊपर के रीचार्ज पर 2 रुपए चार्ज किए जाते हैं।

UPI ट्रांजेक्शन के मामले में देश में PhonePe की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। बता दें कि फोनपे ने सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से अधिक UPI ट्रांजैक्शन दर्ज किए थे, जिसमें ऐप सेगमेंट में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी थी। PhonePe की शुरुआत 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी, ये सभी फ्लिपकार्ट में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। बता दें कि PhonePe डिजिटल पेमेंट ऐप के 300 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*