कोविड-19 से मारे गए लोगों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी संभव

नई दिल्ली। भारत सहित कई देशों में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  भारत में कोरोना के अब तक लगभग 80 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।  इसे देखकर कोरोना की दूसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, फ्रांस दूसरे लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है।
इस बीच मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा कि वह कोविड-19 की वजह से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। नवंबर की शुरुआत में आयोजित होने वाले मेक्सिको के पारंपरिक ‘डे ऑफ द डेड’ के कार्यक्रमों के साथ ही कोविड-19 से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान मारे गए व्यक्ति के परिजन अपने प्रियजनों के लिए वेदी बनाएंगे। राष्ट्रपति ने मंगलवार को मैक्सिको सिटी में नेशनल पैलेस में अपने प्रतिदिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस महामारी ने हमें बहुत दर्द पहुंचाया है, इस महामारी में हमारे बहुत सारे लोग, परिचित और दोस्त मारे गए हैं। 31 अक्टूबर और 1 और 2 नवंबर को आयोजित होने वाले शोक के तीन दिन सभी सार्वजनिक भवनों पर मेक्सिको के ध्वज आधे फहराए जाएंगे और राष्ट्रीय उद्यान में मृतकों के लिए वेदी का निर्माण किया जाएगा, जहां सिर्फ मृतकों के रिश्तेदारों को आने की अनुमति होगी और इस दौरान सख्त स्वच्छता उपायों को लागू किया जाएगा। मेक्सिको में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 895,326 है। जबकि 90 हजार लोग मारे जा चुके हैं।
——————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*