खलबली: मथुरा में एक महिला को साउथ अफ्रीका का कोविड स्ट्रेन, जिले में 24 घंटे के अंदर 19 नए केसों के आने से हड़कंप

स्वास्थ्य संवाददाता
मथुरा। जिले में साउथ अफ्रीका के कोविड स्टे्रन मिलने से खलबली मच गई। स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की टीम कोविड स्टे्रन वाली महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए जुट गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि बरसाना थाने के गांव कमई की रहने वाली महिला के अफ्रीका के कोविड स्टे्रन की रिपोर्ट मिली है। बताया गया है कि महिला की कोरोना जांच कराई। मथुरा वेटरिनरी लैब में आरटीपीसीआर पाजीटिव पाए गए।

इनका जीनोसिक सिक्वेसिज कराए जाने पर जांच में साउथ अफ्रीका का कोविड स्टे्रन पाया गया। सीएमओ ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को भेजे पत्र में गांव कमई का सर्वे एवं रोगी के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, सीएमओ कार्यालय से जारी पिछले 24 घंटे में आए नए कोरोना केसों की संख्या 19 बताई गई है। इस आंकड़े को मिलाकर जिले में एक्टिव केसों की संख्या 78 हो गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*