उड़ता पंजाब: ड्रग्स से दूसरे दिन मर रहा एक युवा, 60% यूथ महज 28 साल की उम्र के

पंजाब के युवाओं की नसों में नशा मौत बनकर दौड़ रहा है। मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसके अनुसार पिछले 100 दिनों में प्रदेश में 59 लोगों की नशे के ओवरडोज से मौत हुई है। मतलब हर दूसरे दिन एक युवक नशे की भेंट चढ़ रहा है। जान गंवाने वाले इन 60 प्रतिशत युवाओं की उम्र महज 28 साल के अंदर होती है। वहीं, 90 प्रतिशत युवाओं को यह ड्रग्स उनके गांवों से ही मिलती है। यानी गांव-गांव तक ड्रग्स का कारोबार अपने पैर पसार चुका है। 2016 में एक फिल्म आई थी-उड़ता पंजाब। इस फिल्म ने पंजाब में फैलते नशे के कारोबार(Drugs mafia and business) का पर्दाफाश किया था। लेकिन इस धंधे पर कोई भी सरकार नकेल नहीं कस पाई है। (यह तस्वीर पंजाब के फाजिका के गांव भंबा वट्टू के रहने वाले 30 साल के ओमप्रकाश की है। इसकी 3 मई को नशे के ओवरडोज से मौत हो गई थी।

चंडीगढ़ स्थित द पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) की स्टडी में खुलासा हुआ है कि पंजाब में हर 7वां व्यक्ति ड्रग्स ले रहा है। यानी 15.4 फीसदी आबादी ड्रग्स एडिक्ट हो चुकी है। यह स्टडी पीजीआई के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने की है। पंजाब में ड्रग्स की ओवरडोज से हो रहीं मौतों ने हड़कंप मचा दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को ड्रग्स के खिलाफ नीति बनाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई पड़ी है। मान दावा कर रहे हैं कि 6 महीने में वे पंजाब से ड्रग्स माफिया को उखाड़ फेंकेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि ड्रग माफिया से मिलीभगत मिलने पर किसी भी राजनीति व्यक्ति या अफसर को छोड़ेंगे नहीं। सभी लोग बिना राजनीतिक दबाव के पंजाब को नशामुक्त करने की दिशा में काम करें। नशा करने वालों के बजाय ड्रग्स बेचने वालों को गिरफ्तार करें, क्योंकि ये लोग पहले ही ड्रग्स का शिकार हैं।

पंजाब में ड्रग्स को लेकर न्यूज18 ने मार्च में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसके अनुसार पंजाब के युवा हर दिन ड्रग्स पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च करते हैं। यानी ये युवा एक महीने में करीब 6500 करोड़ रुपए ड्रग्स पर बर्बाद कर रहे हैं।

कुछ समय पहले भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक सर्वे किया था। इसके अनुसार, पंजाब में ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2,32,856 है। सर्वाधिक 53 फीसदी (123413) लोग हेरोइन और चिट्टे का नशा करते हैं। हेरोइन और चिट्टे का नशा करने के लिए औसतन एक युवक 1400 रुपए प्रतिदिन खर्च करता है।

2015 और 2016 तक हुए सर्वेक्षणों के मुताबिक नशा करने वालों में 99 फीसदी पुरुष ही शामिल थे, लेकिन अब महिलाओं की संख्या भी काफी बढ़ गई है।

एक मीडिया हाउस(दैनिक भास्कर) ने 6 साल पहले एक एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। तब बताया गया था कि पंजाब में 7,500 करोड़ रुपये का है नशे का कारोबार है। तब से अब तक इसमें काफी ईजाफ हो चुका है। पंजाब के 89% यूथ नशे की चपेट में आ चुके हैं।

पंजाब में सबसे सस्ता नशा चित्ता होता है। जो लोग महंगा ड्रग्स नहीं खरीद पाते, वे इसका नशा करते हैं।

अगर पूरे भारत की बात करें, तो 3-4 सालों में डग्स का बाजार 455 प्रतिशत बढ़ गया है। आजतक ने पिछले साल एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया कि देश के 2.1 प्रतिशत लोग गैरकानूनी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इसमें मिजोरम पहले, पंजाब दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं। इनमें से 44 प्रतिशत ड्रग एडिक्ट्स नशा छोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन 25 प्रतिशत ही सफल हो पाते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*