उज्ज्वला योजना ने गरीबों और दलितों को दी शक्ति- पीएम मोदी

नई दिल्ली। हामिद अपनी दादी के लिए चिमटा खरीद सकता है तो मैं गैस कनेक्शन क्यों नहीं दे सकता। उज्जवला योजना के बारे में ऐसा ही कुछ कहना है प्रधानमंत्री मोदी का। पीएम मोदी ने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ अमीरों को ही गैस कनेक्शन दिए जबकि हमने ये कनेक्शन गरीबों को दिया। उन्होंने ने कहा कि उज्ज्वला योजना गरीबों और पिछड़ों के उत्थान का जरिया बनी है। हमने उज्ज्वला योजना का लक्ष्य 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ किया है।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ सीधी बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 तक 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया था। इसका मतलब यह हुआ कि पिछले 6 दशकों में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। यानी तब सिर्फ अमीर लोगों को ही गैस कनेक्शन बांटे गए। जबकि हमारी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 10 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत 4 करोड़ गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन 4 करोड़ लोगों गैस कनेक्शन दिया गया उसमें करीब 45 फीसदी लोग दलित समुदाय से आते हैं। इस योजना के तहत करीब 4 करोड़ कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को दिए गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पिछले 4 सालों में 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत करीब 4 करोड़ कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को दिए गए हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पिछले 4 सालों में 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*