यूक्रेन रूस तनाव: सोना और चांदी के दाम में 15 महीने के बाद सबसे बड़ी तेजी!

नई दिल्ली। रूस और युक्रेन के बीच चल रही तनातनी के कारण गुरुवार को भारत के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत (Gold में 15 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्‍स पर सोना 51750 लेवल पर पहुंचा। जबकि चांदी के दाम 66000 रुपए प्रति‍ किलोग्राम के लेवल को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर इंटरेनशनल मार्केट में सोने की कीमत में 1940 डॉलर के पार चली गई है। जबकि चांदी 25 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम 13 महीने के ऊपरी स्‍तर पर करोबार कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश और विदेशों में सोना और चांदी किस लेवल पर पहुंच गए हैं।

भारत में सोना और चांदी के दाम सितंबर 2020 के बाद पहली बार ऊपरी स्‍तर पर देखने को मिल रहे हैं। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने के दाम 2 फीसदी से ज्‍यादा यानी 1200 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 51565 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। जबकि कारोबारी स्‍तर के दौरान सोना 51750 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के लेवल पर भी गया था। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी जबरदस्‍त तेजी देखने को मिल रही है। चांदी करीब ढाई फीसदी यानी 1600 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। जिसके बाद दाम 66167 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर आ गए हैं। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 66298 रुपए पर पहुंचा था। आपको बता दें क‍ि अगस्‍त 2020 में चांदी के दाम ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे।

वहीं दूसरी ओर न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स बाजार में सोना और चांदी के दाम 13 महीनों के हाई पर पहुंच गए हैं। कॉमेक्‍स पर सोना वायदा 32 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1942 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट के दाम 33 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1942 डॉलर प्रत‍ि अरोंस के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि कॉमेक्‍स बाजार में चांदी की कीमत में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 25.13 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर पहुंच गई है। वहीं सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 25.09 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहे हैं।

यूरोपीय बाजारों में सोने की कीमत में 2.50 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। सोना 42.39 यूरो की तेजी के साथ 1730.38 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि ब्रिटेन में करीब 30 पाउंड का इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके बाद दाम 1440 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर यूरोपीय बाजार में चांदी 3 फीसदी की तेजी के साथ 22.34 यूरो प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रिटेन में 2.58 फीसदी 18.59 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*