यूनिक समय ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव पर जश्न

‘यूनिक समय’ द्वारा 10वीं वर्षगांठ पर निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा साइकिल रैली’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते विधायक पूरन प्रकाश, एसपी क्राइम हरिगोविंद मिश्र, चित्र में यूनिक समय के एमडी राजकुमार गौतम, सम्पादक पवन गौतम एवं भाजपा नेता पंकज प्रकाश एवं साइकिल सवार युवा आदि भी दिखाई दे रहे हैं।
  •  युवाओं ने शहर में भरा जोश, वंदेमारतम् और भारत माता के जयकारों से गूंजा मथुरा
  • शहर के विभिन्न मार्गाें से निकली ‘यूनिक समय’ की ‘तिरंगा साइकिल यात्रा’

यूनिक समय, मथुरा। वंदेमारतम्, भारत माता की जय के नारों के साथ युवाओं ने जोश, जज्बा, उत्साह यहां उस समय देखने को मिला, जब यूनिक समय समाचार के 11वें वर्ष में प्रवेश करने पर ‘यूनिक समय’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निकाली गई तिरंगा साइकिल यात्रा रैली में युवा जोश में नजर आए। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने शहर का माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया।

रैली का शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश, एसपी क्राइम हरगोविंद मिश्र एवं यूनिकॉम के एमडी राजकुमार गौतम, यूनिक समय के संपादक पवन गौतम, स्थानीय संपादक महेश वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

तिरंगा साइकिल यात्रा रैली यूनिकॉम के कृष्णानगर कार्यालय से प्रारंभ होकर भूतेश्वर, डीगगेट, भरतपुरगेट, होलीगेट, आगरा रोड, विकास बाजार, डेम्पियर नगर, स्टेट बैंक चौराहा, नया बस अड्डा, भूतेश्वर होकर कृष्णानगर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल एएसएस इंटर कालेज केहरीगढी राया के सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर साइकिल चलाते और नारे लगाते हुए चल रहे थे।

साइकिल यात्रा में केहरीगढी, पिलुखनी, नगला अम्बू, गुद्दर, सरदारगढ, नगला सहसू, बल्देवगढ, झज्जर, हंसी आदि गांवों के युवा शामिल थे। रैली के आगे-आगे विधायक पूरन प्रकाश व एसपी क्राइम हरगोविंद मिश्र स्वयं साइकिल चलाकर युवाओं का हौंसला बढ़ा रहे थे। रैली के विकास बाजार पहुंचने पर विधायक पूरन प्रकाश ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

तिरंगा यात्रा में समाजसेवी पवन चतुर्वेदी, मित्तल प्रकाशन के अरूण मित्तल, चंदन अडवाणी, विजय आर्य विद्यार्थी, जीवतराम, रामचंद्र खत्री, अजय शर्मा, योगेश अग्रवाल, मयंक गौतम, मनन गौतम, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन, एएसएस इंटर कालेज के मैनेजर महेश चंद्र, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार, प्रेमकुमार, ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, पत्रकार एसएस अवस्थी शिवांक, विनीत मिश्रा, विजय आर्य ‘विद्यार्थी’, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, अफजाल अहमद, मुकेश गौतम, आशीष निगम, मोहनश्याम रावत, चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, संगती अंशुमान, धर्मवीर आर्य, राजू चौरसिया, यामिनी अग्रवाल, करिश्मा, कीर्ति अग्रवाल, गरिमा कुलश्रेष्ठ, चित्रांग उपाध्याय, अजित सिंह, जितेंद्र कुमार, सचिन, संदीप आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*