यूपी: जेल से फरार 50,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

जेल से फरार
जेल से फरार

कानपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड़ में है। पूर्वांचल के भदोही जिले में देर रात दो बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दो जवान घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अलीगढ़: यूपी में पुलिस पर फिर से हमला, पुलिस चौकी में तोडफोड

भदोही के एसपी रामबदन सिंह के अनुसार भदोही जिले के सुरियावां निवासी दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल बदमाश पर 50,000 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी वाराणसी की जेल से फरार था। इस पर भदोही जिले में 25,000 रुपये, अंबेडकरनगर में 15,000 रूपये और वाराणसी जिले में 10,000 रूपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 1:30 बजे जब थानाध्यक्ष सुरियावां व स्वाट प्रभारी चेकिंग में थे तो चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने के लिए कहा गया तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

कानपुर एनकाउंटर: STF की पूछताछ में विकास दुबे ने लिया था दो बीजेपी विधायकों का नाम, देखिए

इसमें स्वाट टीम के कांस्टेबल सचिन झा के बुलट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लग कर पार हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया और दूसरा फायर करता हुआ भाग गया।

भागे हुए बदमाश की पुलिस तलाश जारी है। मृतक बदमाश को घायल अवस्था में सीएचसी सुरियावां व स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीएचसी में घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया और स्वाट प्रभारी अजय को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतक बदमाश के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कुल 14 मुकदमा दर्ज हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*